Virat Kohli : रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने सफर की शुरुआत 12 जुलाई से करने जा रही है। भारतीय टीम का पहला टेस्ट मुकाबला वेस्टइंडीज के डोमिनिका ग्राउंड में है। इस ग्राउंड से विराट कोहली (Virat Kohli) का खास नाता रहा है। दरअसल यह वही ग्राउंड है जहां उस सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया था जिसमे विराट कोहली ने डेब्यू किया था।
भारतीय टीम इस मैदान पर आखिरी बार साल 2011 में खेलती नजर आई थी। हाल ही में अब डोमिनिका टेस्ट मुकाबले के ठीक पहले विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बड़ी खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। यह तस्वीर है उनके कोच राहुल द्रविड़ की और इसके साथ उन्होंने कुछ ऐसी खूबसूरत बात कही है जो लोगों को बेहद पसंद आ रही है।
विराट कोहली ने राहुल द्रविड़ के साथ याद किए अपने पुराने दिन
विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला में रन बनाने को बेहद तत्पर नजर आ रहे हैं। इस खिलाड़ी ने डोमिनिका टेस्ट से ठीक पहले अपने और राहुल द्रविड़ की एक तस्वीर शेयर की है। आपको बता दें कि आखिरी बार जब भारतीय टीम साल 2011 में इस मैदान पर टेस्ट खेलती नजर आई थी तब उस समय राहुल द्रविड़ भी टीम का हिस्सा थे। यह तीन मुकाबलों की सीरीज थी जिसका आखिरी मुकाबला इस ग्राउंड पर खेला गया था। राहुल द्रविड़ ने इस मुकाबले की पहली पारी में सिर्फ 5 रन बनाए थे वहीं दूसरी पारी में उनके बल्ले से 34 रन निकले थे। वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने इस मुकाबले में 30 रन बनाए थे। इस मुकाबले के 12 साल बाद अब भारत और वेस्टइंडीज आमने-सामने डोमिनिका में खेलने जा रही है। इस मौके पर विराट कोहली ने बहुत ही खास बात तस्वीर के जरिए कही है।
डोमिनिका के मैदान पर 11 साल पहले भिड़े थे भारत और वेस्टइंडीज
विराट कोहली ने डोमिनिका टेस्ट मुकाबले के पहले अपनी और राहुल द्रविड़ की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करने के साथ विराट कोहली (Virat Kohli)ने कहा
“केवल दो खिलाड़ी 2011 में डोमिनिका में खेले गए आखिरी टेस्ट का हिस्सा थे। कभी नहीं सोचा था कि यह यात्रा हमें विभिन्न क्षमताओं में यहां वापस लाएगी। बहुत आभारी।”
2011 में यहां पर जो मुकाबला खेला गया था वह ड्रॉ हुआ था पर भारत 1-0 से यह श्रृंखला जीतने में कामयाब रही थी। दो टेस्ट मुकाबले खेलने के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे और पांच टी-20 मुकाबले को खेलेगी। एकदिवसीय श्रृंखला की शुरुआत जहां 27 जुलाई से होगी वह टी20 श्रृंखला की शुरुआत 3 अगस्त से होने जा रही है।