Posted inक्रिकेट

“धोनी से कप्तानी छिनने के लिए उतावले थे कोहली” कप्तान बनने के लिए विराट ने अपना रिश्ता लगाया दांव पर, दिग्गज खिलाड़ी ने किया सनसनीखेज़ खुलासा

&Quot;धोनी से कप्तानी छिनने के लिए उतावले थे कोहली&Quot; कप्तान बनने के लिए Virat Kohli ने अपना रिश्ता लगाया दांव पर, दिग्गज खिलाड़ी ने किया सनसनीखेज़ खुलासा
"धोनी से कप्तानी छिनने के लिए उतावले थे कोहली" कप्तान बनने के लिए Virat Kohli ने अपना रिश्ता लगाया दांव पर, दिग्गज खिलाड़ी ने किया सनसनीखेज़ खुलासा

“धोनी से कप्तानी छिनने के लिए उतावले थे कोहली” कप्तान बनने के लिए Virat Kohli ने अपना रिश्ता लगाया दांव पर, दिग्गज खिलाड़ी ने किया सनसनीखेज़ खुलासा∼

भारतीय टीम के सफल कप्तानों में से एक एमएस धोनी (MS Dhoni) और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच का भाईचारा किसी से छिपा नहीं है। आज के समय में अगर यह कहे कि कोहली के लिए क्रिकट की दुनिया में धोनी से बढ़ कर कोई नहीं तो यह गलत नहीं होगा। कई मौकों पर विराट कोहली को धोनी के लिए प्यार जताते हुए देखा गया है। दरअसल, एक समय ऐसा था जब विराट के बुरे वक्त में धोनी ने उनका साथ दिया था। जिसके बाद से दोनों के बीच का रिश्ता और ज्यादा गहरा हो गया था।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय ऐसा भी था जब ये मजबूत नजर आने वाला रिश्ता टूटने की कागार पर था। इस बात का खुलासा हाल ही में भारत के पूर्व फील्डिंग कोच आर. श्रीधर के द्वारा हुआ है। आइए तो जानते है क्या है इसके पीछे की पूरी कहानी…….

Virat Kohli और एसएस धोनी के रिश्ते को शास्त्री ने टूटने से बचाया

“धोनी से कप्तानी छिनने के लिए उतावले थे कोहली” कप्तान बनने के लिए Virat Kohli ने अपना रिश्ता लगाया दांव पर, दिग्गज खिलाड़ी ने किया सनसनीखेज़ खुलासा

दरअसल, भारत के पूर्व फील्डिंग कोच आर. श्रीधर ने अपनी कितबा में साल 2016 में घटी एक घटना का जिक्र किया है। उनकी किताब के अनुसार, जब धोनी- विराट के बीच का गहरा रिश्ता कप्तानी को लेकर टूटने वाला था लेकिन रवि शास्त्री ने दोनों के बीच की इस दोस्ती को बिखरने से बचाया। शास्त्री ने विराट को समझाया कि खेल के लिए अपनी दोस्ती खराब मत करो। तब भारतीय क्रिकेट में दिखने वाला ये गहरा रिश्ता टूटने से बच गया था।

बता दें कि उस साल टीम इंडिया के फील्डिंग कोच रहे आर. श्रीधर ने अपनी किताब ‘कोचिंग बियॉन्ड’ के पेज नंबर 42 पर इस पूरे वाक्य को विस्तार से बताया है। उनके मुताबिक विराट कोहली (Virat Kohli) पर वनडे और टी20 के कप्तान बनने का जुनून सवार था, जिसके चलते धोनी के साथ उनके रिश्ते में खटास आ रही थी।

टीम इंडिया के कप्तान बनने के लिए काफी उतावले थे विराट

“धोनी से कप्तानी छिनने के लिए उतावले थे कोहली” कप्तान बनने के लिए Virat Kohli ने अपना रिश्ता लगाया दांव पर, दिग्गज खिलाड़ी ने किया सनसनीखेज़ खुलासा

आर. श्रीधर की किताब कोचिंग बियॉन्ड’ के पेज नंबर 42 के अनुसार, साल 2016 में एक समय ऐसा भी था जब विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया के कप्तान बनने के लिए काफी उतावले थे। इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसी बातें कही जो साफ जाहिर कर रही थी की वे व्हाइट बॉल क्रिकेट में भी कप्तानी करना चाहते हैं। वहीं आगे उन्होंने लिखा,

“एक दिन रवि शास्त्री ने उन्हें फोन किया और बताया कि धोना ने अपनी लाल गेंद वाली कप्तानी आपको सौंपी है। लिहाजा, आपको उनका सम्मान करना होगा। वे सीमित ओवरों वाली क्रिकेट में भी आपको ही कप्तानी देंगे। लेकिन सही समय आने तक आपको उनका सम्मान करना होगा।

अगर आज धोनी का सम्मान करेंगे तो जब ही कलल आपकी कप्तानी में टीम आपकी इज्जत करेगी। फिलहाल, कुछ भी हो रहा हो आपको उनका सम्मान करना ही होगा। एक दिन कप्तानी आपको पास रही आएगी, आपको पीछे नहीं भागना है।”

 

यह भी पढ़िये :IND vs SL: दूसरे ODI से भी टीम से बाहर हो सकते हैं सूर्यकुमार यादव?, इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

रोहित शर्मा के भरोसे का गलत फायदा उठा रहा है यह खिलाड़ी, 1 साल से बिना प्रदर्शन किए टीम में बना रखी है जगह

Exit mobile version