Posted inक्रिकेट

पंजाब के सामने Virat Kohli में समाया क्रिस गेल का तूफान, 226 की स्ट्राइक रेट से ठोके 113 रन, 8 छक्कों से बांधा समा!

Virat-Kohli-Was-Filled-With-Storm-Of-Chris-Gayle-In-Front-Of-Punjab-Scored-113-Runs-At-A-Strike-Rate-Of-226

Virat Kohli : विराट कोहली एक ऐसे खिलाड़ी माने जाते हैं जिन्होंने कई मौके पर अच्छे से अच्छे गेंदबाजों की भी धज्जियां उड़ाई है, फिर चाहे कोई भी फॉर्मेट का क्रिकेट क्यों ना हो. इस खिलाड़ी के लिए क्रिज पर टिककर बड़े-बड़े छक्के लगाना कोई बड़ी बात नहीं है और जब टी-20 फॉर्मेट हो तो इस खिलाड़ी का बल्ला जमकर आग उगलता है.

आज हम विराट (Virat Kohli) की ऐसे ही एक तूफानी पारी की बात कर रहे हैं जो उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेला. अपनी तूफानी पारी से उन्होंने न केवल गेंदबाजों को अपने आगे नतमस्तक किया बल्कि अपनी टीम के लिए एक मैच विनिंग पारी खेलकर अपनी टीम को मजबूती दिलाई. टीम के लिए ओपनिंग करना और इस तरह की पारी खेलने हर खिलाड़ी के बस की बात नहीं होती.

Virat Kohli: 226 के स्ट्राइक रेट से बनाएं 113 रन

हम यहां विराट कोहली के जिस तूफानी पारी की बात कर रहे हैं, वह उन्होंने साल 2016 में अपने घरेलू मैदान पर आरसीबी के लिए खेलते हुए लगाया, जहां अपनी टीम के लिए ओपनिंग करते हुए विराट ने एक कप्तानी पारी खेली. 50 गेंदों में उन्होंने 113 रन का एक मजबूत स्कोर बनाया, जिस दौरान उन्होंने 12 चौके और आंठ छक्के लगाए. विराट इस खेल में इतने ज्यादा आक्रामक नजर आए कि उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी, जिन्होंने 226 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की कुटाई कर दी.

दरअसल इस मुकाबले में क्रिस गेल के साथ ओपनिंग करने उतरे विराट कोहली (Virat Kohli) गजब के फॉर्म में नजर आए. इस मुकाबले में विराट के साथ क्रिस गेल ने 73 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. उसके बाद टीम का कोई भी खिलाड़ी सही तरह से नहीं टिक पाया और इन दोनों खिलाड़ियों ने अकेले अपनी टीम के लिए यह मजबूत स्कोर बनाया.

पंजाब के सामने कोहली ने क्रिस गेल की तरह मचाया धूम

इस मुकाबले की अगर बात करें तो विराट कोहली (Virat Kohli) का विकेट लेने के लिए पंजाब किंग्स के संदीप शर्मा, मोहित शर्मा और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों ने काफी कोशिश की लेकिन जब तक विराट का विकेट मिलता तब तक उन्होंने अपनी टीम के लिए एक मजबूत शतकीय पारी खेल ली थी और आरसीबी ने 15 ओवर के इस खेल में तीन विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाएं.

इसके जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 14 ओवर में 120 ही रन बना पाई और आरसीबी ने 83 रन के डीएलएस मेथड से इस मुकाबले को 82 रन से जीत लिया. देखा जाए तो आरसीबी के लिए 50 गेंद में 113 रन की शतकीय पारी खेलने वाले विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच रहे जो अकेले अपनी टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेलते नजर आए और उनकी यह पारी टीम के लिए काफी काम आई.

Read Also: SRH को हराने के बाद MI की चमकी किस्मत, अंक तालिका में हुआ तगड़ा फायदा, तो इस टीम का हुआ नुकसान

Exit mobile version