Virat Kohli Won The Hearts Of Billions Served Drinks For His Teammates Watch This Heartwarming Video

Virat Kohli: भारत और बांग्लादेश की टीमें एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में सुपर-4 का आखिरी मुकाबला खेलने उतरी हैं। इस मैच में टॉस जीता टीम इंडिया ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से काफी सारे बदलाव देखने को मिले हैं। भारत के तरफ से भी कुल पांच बदलाव किए गए हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) जिनका यह टूर्नामेंट अब तक काफी अच्छा गुजरा है, उन्हें इस मैच में आराम दिया गया है। हालांकि इस दौरान वह अपने साथी खिलाड़ियों के लिए ड्रिंक्स लेकर मैदान में उतर गए।

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ किए कई सारे बदलाव

Team India
Team India

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आज यानि 15 सितंबर को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 में  भारत और बांग्लादेश (BAN vs IND) की आपस में टक्कर हुई है। सिक्का उछला और भारतीय टीम के पक्ष में गिरा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस औपचारिकता वाले मुकाबले में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में भारत की तरफ से कुल पांच बदलाव किए गए हैं। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli), ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, स्पिनर कुलदीप यादव तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज व जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया। इनकी जगह तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया गया है।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप से पहले अजीत अगरकर को मिला शार्दुल ठाकुर का खतरनाक रिप्लेसमेंट, भारत के लिए ले चुका 200 से ज्यादा विकेट

विराट कोहली ड्रिंक्स लेकर मैदान पर उतरे

Virat Kohli Served Drinks
Virat Kohli Served Drinks

भारतीय टीम का सुपर-4 के अंतिम मुकाबले में बांग्लादेश की टीम से सामना हुआ है। हालांकि इस मैच के परिणाम का कोई असर नहीं  पड़ने वाला है। जहां एक ओर टीम इंडिया एशिया कप 2023 के फाइनल में पहले ही पहुंच चुकी है, दूसरी तरफ बांग्लादेश का इस टूर्नामेंट में सफर समाप्त हो चुका है। इस मैच की अगर बात करें तो दोनों टीमों ने अपने अंतिम-11 में कई सारे परिवर्तन किए हैं। टीम इंडिया की तरफ से स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) को आराम दिया गया है। हालांकि कोहली (Virat Kohli) मैच के दौरान अपने टीम के खिलाड़ियों को पानी पिलाते नजर आए। इस दरमियां उन्होंने काफी मस्ती भी की जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

यहां देखें वीडियो:

 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट और वनडे के लिए टीम इंडिया का ऐलान! दोनों फॉर्मेट में मिले नए कप्तान-उपकप्तान