Posted inक्रिकेट

ENG vs IND: चौथे टेस्ट में 1 रन बनाते ही विराट कोहली रचेंगे इतिहास, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले बल्लेबाज

Eng Vs Ind: चौथे टेस्ट में 1 रन बनाते ही विराट कोहली रचेंगे इतिहास, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले बल्लेबाज

जैसा कि आप सभी जानते हैं विराट कोहली इस सदी के महान बल्लेबाजों में से एक हैं, अगर रिकॉर्ड की बात की जाए तो विराट कोहली ने बीते कुछ सालों में हर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. आज हम आपको इस लेख के माध्यम से विराट कोहली के एक खास रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं.

भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेलने के लिए गई हुई है और चौथे टेस्ट की तैयारी दमखम लगाकर कर रही है, आपको बता दें कि चौथे टेस्ट में विराट कोहली के पास एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा, अगले मुकाबले में सिर्फ 1 रन बनाते ही विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 23000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.

आपको बता दें विराट कोहली ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर अब तक खेले गए 439 मैचों की 489 पारियों में 22999 रन बनाए हैं, सबसे तेज 23000 रन रन बनाने का रिकॉर्ड भारत की शान सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. सचिन तेंदुलकर ने 23000 रन बनाने के लिए 522 पारियां खेली इस महान रिकॉर्ड को छूने में महज 1 रन पीछे हैं भारतीय कप्तान विराट कोहली हालांकि इस बात से हर कोई वाकिफ है कि इस सीरीज में विराट कोहली का बल्ला बिल्कुल नहीं चला है

पिछले तीन टेस्ट की 5 पारियों में उन्होंने सिर्फ 124 रन ही बनाए हैं जिसमें 1 अर्धशतक शामिल है अमित करते हैं भारतीय कप्तान विराट कोहली की जल्द से जल्द फॉर्म वापस आ जाए विराट कोहली के फैन के लिए अब तक की सबसे बड़ी बुरी खबर तो यही है कि विराट कोहली नवंबर 2019 के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं.

अगर अगले मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली एक शतक मारने में कामयाब होते हैं तो वह कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक मारने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे फिलहाल 41 तक के साथ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग पहले स्थान पर बने हुए हैं.

Exit mobile version