Posted inक्रिकेट

विराट कोहली का 8 साल पुराना रिश्ता हुआ खत्म, IPL 2025 के बीच फैंस को दिया बड़ा झटका

Virat Kohli
Virat Kohli

Virat Kohli: विराट कोहली इस समय आईपीएल 2025 में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। उनका बेहतरीन प्रदर्शन आरसीबी को जीत पर जीत दिला रहा है, लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है कि स्पोर्ट्स गुड्स बनाने वाली कंपनी प्यूमा इंडिया के साथ उनका रिश्ता खत्म हो गया है. (Virat Kohli) प्यूमा इंडिया के ब्रांड एंबेसडर थे और अब इस कंपनी के साथ उनका करार पूरा हो गया है. प्यूमा इंडिया ने विराट कोहली को 110 करोड़ रुपये में साइन किया था। लेकिन अब विराट और प्यूमा इंडिया के रास्ते अलग हो गए हैं.

अब यहां हुई विराट की एंट्री

Virat Kohli

बता दें की (Virat Kohli) अब एजिलिटास कंपनी के साथ करार कर रहे हैं. विराट कोहली भी इस कंपनी में निवेशक हैं। इस कंपनी के एमडी अभिषेक गांगुली पहले प्यूमा इंडिया के साउथ-ईस्ट एशिया के मैनेजिंग डायरेक्टर थे. एजिलिटास कंपनी का गठन साल 2023 में किया गया था और विराट कोहली ने इस कंपनी में काफी निवेश किया है.

कई कंपनियों के लिए काम करते हैं विराट

(Virat Kohli) कई बड़ी कंपनियों के लिए काम करते हैं, जिनमें से कई में विराट ने निवेश भी किया है. विराट कोहली वन 8 कम्यून, नॉइस, सन फार्मा वॉलिनी, फायर बोल्ट, अमेरिकन टूरिस्टर, MRF टायर्स, वीवो, बूस्ट, रेज कॉफी, उबर इंडिया जैसी कंपनियों से जुड़े हुए हैं. इसके अलावा मायंत्रा, हिमालया, मोबाइल प्रीमियर लीग, ब्लू स्टार, मान्यवर, रॉन्ग, ऑडी इंडिया, टिसॉ जैसी कंपनियों के भी वो ब्रांड एंबेसडर रहे हैं.

IPL 2025 में विराट का कमाल प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में (Virat Kohli) का प्रदर्शन कमाल का रहा है. इस खिलाड़ी ने 5 मैचों में 50 से ज्यादा की औसत से 164 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने दो अर्धशतक लगाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी 140 से ज्यादा का है. किंग कोहली के इस प्रदर्शन की वजह से आरसीबी की टीम हर मैच में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। आरसीबी ने चार में से तीन मैच जीते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली ने 2017 में आठ साल के लिए 110 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। प्यूमा ने अब कोहली के सामने 300 करोड़ रुपये का नया ऑफर रखा था, जिसे विराट ने ठुकरा दिया है। उन्होंने कई विज्ञापनों और उत्पादों पर साथ काम किया। लेकिन अब वह साझेदारी खत्म हो गई है.

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version