Posted inक्रिकेट

VIDEO: अफगानिस्तान और बांग्लादेश के मैच में नवीन उल हक की दर्शकों द्वारा की गई बेइज्जती, विराट कोहली के लगे नारे

Video: अफगानिस्तान और बांग्लादेश के मैच में नवीन उल हक की दर्शकों द्वारा की गई बेइज्जती, विराट कोहली के लगे नारे
Virat Kohli's fans trolled Naveel Ul Haq in Dharamshala

Naveen-ul-Haq: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का कारवां शुरू हो चुका है। आज शनिवार को डबल हेडर में पहला मुकाबला अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच धर्मशाला में, जबकि दूसरा मैच दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दिल्ली में खेला जा रहा है। अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच लो स्कोरिंग मैच खत्म हो चुका है, जिसे बांग्लादेश ने 6 विकेट से अपने नाम किया। इसी मुकाबले के दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जो इस समय तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर चर्चा का विषय बनी हुई है। आइये आपको बताते क्या है इस वीडियो में और क्यों ये वायरल हो रही है?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है अफगानिस्तान और बांग्लादेश मैच की एक वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस समय जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें अफगानिस्तान और बांग्लादेश के मैच के दौरान फैंस स्टैंड्स से कोहली-कोहली नाम का नारा लगाते नजर आ रहे हैं। दरअसल, फैंस अफगानी खिलाड़ी नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) को ट्रोल करने के लिए कोहली नाम की गूंज कर रहे हैं।

बांग्लादेश की इनिंग के दौरान, जब नवीन (Naveen-ul-Haq) बाउंड्री के पास फील्डिंग करने आए तो स्टैंड्स में मौजूद फैंस ने कोहली के नाम की गूंज से स्टेडियम में माहौल बना दिया। आपको बता दें कि नवीन और विराट के बीच आईपीएल 2023 के दौरान मैदान पर जमकर गहमा गहमी देखने को मिली थी। इस घटना के बाद से ही फैंस अक्सर अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी को विराट के नाम से परेशान करते हुए नजर आते हैं।

यह भी पढ़ें: VIDEO: उठाई टीशर्ट, माता-पिता का चूमा टैटू, फिर आसामन में देखकर जोड़े हाथ, फिफ्टी जड़ने के बाद तिलक वर्मा ने खास अंदाज में मनाया जश्न 

अफगानिस्तान और भारत की टक्कर होगी देखने लायक

Afghanistan Cricket Team

भारत को वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का अपना ओपनिंग मैच रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। मगर इसके बाद नीली जर्सी वाली टीम की टक्कर अफगानिस्तान के खिलाफ होगी। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। यह विराट कोहली (Virat Kohli) का घरेलू मैदान भी है। इसलिए यहां मैच के दौरान उनके चाहने वाले हजारों की तादाद में आएंगे, जो नवीन (Naveen-ul-Haq) को ट्रोल करने का कोई मौका नtहीं छोड़ेंगे। ऐसे में इस मुकाबले में उतरने से पहले नवील उल हक़ को खुद को मानसिक रूप से तैयार कर लेना चाहिए, अन्यथा यह मैच उनके लिए काफी कष्टकारी हो सकता है।

यह भी पढ़ें: अजिंक्य रहाणे के लिए एमएस धोनी ने अजित अगरकर से की खास सिफारिश, तो BCCI ने इस टीम की दी बड़ी जिम्मेदारी

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version