Posted inक्रिकेट

W,W,W,W,W,W.., विराट कोहली के दोस्त ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मचाया कोहराम, सिर्फ 13 रन देकर झटके इतने विकेट

Virat Kohli'S Friend Took 6 Wickets For Just 13 Runs In Syed Mushtaq Ali Trophy
Syed Mushtaq Ali Trophy: भारत में इस समय क्रिकेट का सबसे बड़ा इवेंट आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) खेला जा रहा है और पूरी दुनिया की निगाहें यहीं टिकी हुई हैं। मगर इसी बीच भारत में घरेलू क्रिकेट भी जारी है। वीनू मांकड़ ट्रॉफी और सैय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) जैसे वाइट बॉल टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी अपना जलवा दिया रहे हैं।

इसी बीच गुरुवार को छत्तीसगढ़ और हैदराबाद के बीच खेले गए सैय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी 2023 के एक मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) के दोस्त ने कमाल दिखाया है। जी हां, एक तरफ विराट कोहली वर्ल्ड कप में धमाल मचा रहे हैं, तो दूसरी तरफ उनका दोस्त घरेलू क्रिकेट में कोहराम मचा रहा है।

विराट कोहली के दोस्त ने घरेलू क्रिकेट में मचाया कोहराम

Virat Kohli And Ravi Teja

गुरुवार, 19 अक्टूबर को सैय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी 2023 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) के ग्रुप A में छत्तीसगढ़ और हैदराबाद के बीच जयपुर में मुकाबला खेला गया, जिसे हैदराबाद ने 6 विकेट से अपने नाम किया। हैदराबाद की जीत के हीरो विराट कोहली के बचपन के दोस्त रवि तेजा रहे, जिन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 3.25 की इकॉनमी से सिर्फ 13 रन खर्च किए और 6 विकेट हासिल किए।

आपको बता दें कि रवि तेजा और विराट कोहली बचपन में एक साथ क्रिकेट खेल चुके हैं।  अंडर 15 में दोनों रूममेट हुआ करते थे। हालांकि, आगे चलकर विराट कोहली का चयन टीम इंडिया में हो गया, लेकिन रवि का करियर परवान न चढ़ सका। पिछले साल रवि और विराट की मुलाकात की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर सामने आई थी।

यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर ने ढूंढ निकाला कुलदीप-चहल का खतरनाक रिप्लेसमेंट, सिर्फ 13 रन देकर झटके 5 विकेट, डेब्यू हुआ पक्का 

हैदराबाद ने एकतरफा अंदाज में दी छत्तीसगढ़ को पटखनी

Hyd Vs Cgarh

मैच की बात करें, तो रवि तेजा की बेहतरीन गेंदबाजी के चलते पहले बल्लेबाजी करते हुए छत्तीसगढ़ की टीम 19.1 ओवर में 97 रन बनाकर ढेर हो गई। शशांक सिंह ने टीम के लिए सर्वाधिक 51 रन बनाए। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के 7 बल्लेबाज को दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।

98 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद को कुछ शुरुआती झटके जरूर लगे, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज राहुल सिंह (25*) और चंदन साहनी (25) ने अच्छी साझेदारी कर टीम की नैय्या पार लगा दी। हैदराबाद ने सैय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी 2023 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) का यह मुकाबला 4 ओवर शेष रहते 4 विकेट गवांकर हासिल कर लिया।

यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर ने ढूंढ निकाला कुलदीप-चहल का खतरनाक रिप्लेसमेंट, सिर्फ 13 रन देकर झटके 5 विकेट, डेब्यू हुआ पक्का 

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version