Posted inक्रिकेट

क्या टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे विराट कोहली? आगामी मेगा इवेंट को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Virat Kohli'S Place In Team India For T20 World Cup Fixed
Virat Kohli's place in Team India for T20 World Cup fixed

Virat Kohli: क्रिकेट जगत में इन दिनों केवल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की चर्चा हो रही है और हो भी क्यों ना, यहां विश्व के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी ख़िताब जीतने के की जद्दोजहत में लगे हुए हैं। मगर इस रंगा रंग टूर्नामेंट के बाद जून महीने में अमेरिका और वेस्टइंडीज की सरजमीं पर टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) खेला जाना है। इस मेगा इवेंट में टीम इंडिया के पास भारतीय फैंस के एक दशक पुराने आईसीसी ख़िताब को जीतने के सपने को पूरा करने का मौका होगा। इसी बीच टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के भविष्य को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है।

टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे Virat Kohli?

Virat Kohli

35 साल के विराट कोहली आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं। वे अब तक इस सीजन सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और उनके सिर पर पर ऑरेंज कैप सजी हुई है। इस बीच क्रिकबज ने अपने रिपोर्ट में बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि विराट कोहली का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलना तय हो चुका है।

गौरतलब है कि आईपीएल शुरू होने से पहले विराट कोहली लगभग ढाई महीने तक खेल के मैदान से दूर थे और तब कहा गया था कि अगर वे आईपीएल में फ्लॉप होते हैं, तो उन्हें टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया जाएगा, लेकिन ये सभी बातें महज अफवाह साबित हुईं।

ये भी पढ़ें: इन 3 वजह से चेन्नई सुपर किंग्स है IPL की बेस्ट टीम, खुद एमएस धोनी रखते हैं हर बात का ख्याल

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं Virat Kohli

Virat Kohli

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से इस सीजन जमकर रन निकल रहे हैं। वे इस सत्र के सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। किंग कोहली ने अब तक खेले 5 मुकाबलों में 105.33 की शानदार औसत और 146.29 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 316 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक और 1 शानदार शतक निकला। विराट कोहली भले ही लगातार रन बना रहे हैं, लेकिन उनकी टीम (RCB) अच्छा प्रदर्शन दिखाने में सफल नहीं हो रही है।

शानदार रहा है Virat Kohli का करियर

Virat Kohli

विराट कोहली क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने भारत (Team India) के लिए खेले 113 टेस्ट मैचों में 49.15 की औसत से 8848 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 29 शतक और 30 अर्धशतक निकले। वहीं, 292 एकदिवसीय मुकाबलों में किंग कोहली ने 50 शतकों और 72 अर्धशतकों की मदद से 13848 रन बनाए। वनडे क्रिकेट में उनका औसत 58.67 का है। इसके अलावा टी20 क्रिकेट में भी उनका रिकॉर्ड जबरदस्त है। उन्होंने नीली जर्सी वाली टीम के लिए खेले 117 टी20 इंटरनेशनल मुकाबला में 51.75 की एवरेज से 4037 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें:  इन 3 खिलाड़ियों के बिना अधूरी है टीम इंडिया, किसी भी कीमत पर BCCI टी20 वर्ल्ड कप 2024 में करेगी शामिल 

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version