Virat Kohli : रोहित शर्मा के टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद अब विराट कोहली (Virat Kohli) के संन्यास को लेकर भी तेजी से चर्चा होने लगी है. माना जा रहा है कि इंग्लैंड दौरे से पहले विराट कोहली भी अपने टेस्ट करियर को लेकर एक बहुत बड़ी घोषणा कर सकते हैं, जिनकी साफ यही मंशा होगी कि उनके संन्यास के बाद टीम इंडिया में आने वाले समय में युवा खिलाड़ियों को मौका मिले.
कोहली के संन्यास से युवा खिलाड़ियों को टीम में अधिक अवसर मिलेंगे, जिससे उनकी प्रतिभा को उजागर करने और विकसित होने का मौका मिलेगा. इसमें तीन बड़े नाम शामिल है जिनकी किस्मत चमक सकती है.
Virat Kohli: साईं सुदर्शन
विजय हजारे ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के बाद आईपीएल में लगातार रन बनाकर खुद को साबित करने वाले साईं सुदर्शन ने जिस तरह निरंतर रूप से अपनी लय को बरकरार रखा है, आने वाले समय में इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है. अगर विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड दौरे से पहले संन्यास लेते हैं तो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में साई सुदर्शन की एंट्री पक्की मानी जा रही है, जिनका टेस्ट क्रिकेट के लिए टेंम्परामेंट काफी मजबूत दिख रहा है और बहुत जल्द ही टीम इंडिया में उनकी जगह बनती नजर आ रही है.
देवदत्त पडिक्कल
देवदत्त पडिक्कल इस वक्त आरसीबी के लिए आईपीएल 2025 में दमदार खेल दिखा रहे हैं जो टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली की जगह लेने के एक मजबूत दावेदार नजर आ रहे हैं. देवदत्त ने टीम इंडिया की ओर से दो टेस्ट मैच खेले हैं जिसकी तीन पारियों में 90 रन बनाए हैं। वही रणजी में 43 मैच खेलते हुए 71 पारियों में इस खिलाड़ी ने 2815 रन बनाने का काम किया है. इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन के दम पर यह स्पष्ट रूप से साबित कर दिया है कि विराट कोहली के संन्यास के बाद उनकी जगह लेने के लिए वह पूरी तरह से तैयार है, जो आने वाले समय में भारत के लिए बड़े-बड़े कारनामे कर सकते हैं.
ऋतुराज गायकवाड़
इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में भी अपने दमदार खेल से हर किसी को प्रभावित किया है. टीम इंडिया में कई स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी की वजह से अभी तक ऋतुराज को पूरी तरह से नजरअंदाज किया जा रहा है लेकिन ऐसी उम्मीद है कि विराट कोहली (Virat Kohli) के संन्यास के बाद उन्हें नियमित रूप से टीम इंडिया में मौके मिल सकते हैं जो भारत के लिए ओपनिंग करने के साथ-साथ मिडिल ऑर्डर में भी महत्वपूर्ण रन जोड़ सकते हैं. इस खिलाड़ी ने कई मौके पर भारत के लिए कप्तानी करते हुए दमदार खेल दिखाया है.
Read Also: फैंस के लिए आया एक और भूचाल, रोहित के बाद विराट कोहली ने लिया टेस्ट से संन्यास!