Posted inक्रिकेट

6 छक्के, 7 चौके और 195.74 का स्ट्राइक रेट, Virat Kohli की तूफानी पारी ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, खास कारनामा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

Virat Kohli'S Stormy Innings Made Many Records While Playing
Virat Kohli's stormy innings made many records while playing

Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग में गुरुवार को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (PBKS vs RCB) के बीच मुकाबला खेला गया। दोनों टीमों के लिए यह करो या मारो का मैच है। यहां आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 241/7 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है।

बेंगलुरु को इस मुकाम तक पहुंचाने में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए 92 रन बनाए। अपनी इस इनिंग के साथ ही किंग कोहली ने कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

Virat Kohli ने खेली शानदार पारी

Virat Kohli

आज का मुकाबल दोनों टीमों के लिए अहम है। यह मैच हारने वाली टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी। इस बेहद महत्पूर्ण मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेली। फाफ डु प्लेसिस और विल जैक्स के जल्दी आउट आउट हो जाने के बाद उन्होंने पहले रजत पाटीदार और फिर कैमरून ग्रीन के साथ अच्छी साझेदारी निभाई। किंग कोहली ने 47 गेंदों पर 7 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 92 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 195.74 रहा।

यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप 2024 नहीं खेलेंगे हार्दिक पांड्या! घटिया हरकत बनी वजह, जानकर आप भी करेंगे अफसोस

Virat Kohli के नाम दर्ज हुए बड़े रिकॉर्ड

Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम इस पारी के साथ ही 2 बड़े रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल में 1000 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। विराट आईपीएल इतिहास में एक मात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 3 फ्रेंचाइजियों के खिलाफ 1000 से अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने पंजाब के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह कारनामा करके दिखाया है। वहीं, डेविड वॉर्नर, शिखर धवन और रोहित शर्मा ने दो-दो टीमों के खिलाफ 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं।

केएल राहुल की कर डाली बराबरी

Virat Kohli

पंजाब किंग्स के खिलाफ खेली शानदार पारी की मदद से विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस सीजन कुल 634 रन बनाए लिए हैं। इस दौरान उनका औसत 70.44 और स्ट्राइक रेट 153.51 रहा है। विराट ने आईपीएल इतिहास में चौथी बार एक सीजन में 600 से अधिक रन बनाने का कमाल कर दिखाया है। उन्होंने 2023, 2016 और 2013 600 रन का आंकड़ा छुआ था।

विराट के अलावा केएल राहुल ने भी आईपीएल इतिहास में 4 बार एक ही सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाए हैं और दोनों बल्लेबाजों के नाम संयुक्त रूप से यह रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। उन्होंने 2022, 2021, 2020 और 2018 में यह कारनामा करके दिखाया था।

यह भी पढ़ें : अभिषेक शर्मा की तारीफ कर इस दिग्गज खिलाड़ी ने केएल राहुल के जख्मों पर छिड़का नमक, बोले – ‘तुम्हारा टाइम आने वाला है..’ 

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version