VIDEO: शतक जड़ने के बाद बल्ला उठाकर हवा में लहराया, लकी लॉकेट को चूमकर भगवान को किया याद, विराट ने इस खास अंदाज में मनाया जश्न ∼
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के आखिरी टेस्ट के चौथे दिन का खेल चल रहा है। दूसरे सत्र का खेल जारी है और टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया द्वारा मिले 480 के स्कोर से ज्यादा पीछे नहीं है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक बनाया और वह अभी नाबाद हैं। बता दें कि विराट अपने 28वें टेस्ट शतक का जश्न एक खास अंदाज में मनाते हुए दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर विराट कोहली (Virat Kohli) का ये सेलिब्रेशन वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
विराट ने जड़ा 28वां टेस्ट शतक

लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म में लौटने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टेस्ट में अपना 28वां टेस्ट बनाया। उन्होंने अपनी पारी के दौरान पांच चौके लगाए हैं। गौरतलब है कि उनके लिए यह सीरीज अच्छा नहीं जा रहा था और पहले तीन टेस्ट की पांच पारियों में उनके नाम सिर्फ 111 रन ही थे। हालांकि आखिरी टेस्ट में जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी तब उन्होंने शतक बनाकर टीम के लिए अहम योदगान दिया। टीम इंडिया को अगर बड़ा स्कोर बनाना है और कंगारुओं पर बढ़त बनानी है तो विराट कोहली (Virat Kohli) को इसी तरह टिककर लंबी पारी खेलने की जरूरत है।
शतक बनाकर खास अंदाज में किया सेलिब्रेट

टीम इंडिया के लिए जब भी मुसीबत की घड़ी आती है उनकी टीम के लिए मसीहा बनकर आता है एक चैंपियन खिलाड़ी जिसका नाम है विराट कोहली (Virat Kohli)। विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना 28वां और ओवरऑल 75वां शतक जड़ा। उन्होंने इस खास शतक का जश्न भी खास अंदाज में ही मनाया। सिंगल के साथ 100 का आंकड़ा छूने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने पहले तो बल्ला हवा में लहराकर स्टेडियम में मौजूद दर्शकों और ड्रेसिंग रूम में मौजूद साथी खिलाड़ियों का अभिवादन किया। इसके बाद उन्होंने अपनी जर्सी के अंदर से अपना लॉकेट निकाला जिसमें उनकी वेडिंग रिंग है,उसको चूमा और आसमान की ओर देख ईश्वर का धन्यवाद किया।
टीम इंडिया ने 400 का आंकड़ा छुआ
भारत ने अपनी पहली पारी में चौथे दिन लंच तक चार विकेट के नुकसान पर 362 रन बना लिए थे। दूसरे सत्र में टीम इंडिया ने 400 का आंकड़ा छू लिया। अब वह ऑस्ट्रेलिया के 480 स्कोर से ज्यादा पीछे नहीं हैं। फिलहाल विराट कोहली (Virat Kohli) शतक बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि वह यहीं नहीं रुकने वाले हैं और लंबी पारी खेलेंगे। टीम इंडिया को चौथे दिन अपनी पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने के साथ ठीक-ठाक बढ़त भी बनानी होगी तभी कंगारुओं पर दबाव डाल सकेंगे।
यहां देखें वीडियो:
The King brings up his 8th Test 💯 against Australia! 😍
What a superlative knock this has been, by @imVkohli, taking 🇮🇳 to safer shores. 👏🐐
Tune-in to the 4th Mastercard #INDvAUS Test, LIVE on Star Sports & Disney+Hotstar!#BelieveInBlue #TestByFire #Cricket pic.twitter.com/GtOSj6x8qx
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 12, 2023
इसे भी पढ़ें: VIDEO: विराट के शतक पर झूमे सूर्या-ईशान, तो अक्षर ने लगाया गले, भगवान को याद कर कोहली ने इस तरह मनाया जश्न