Posted inक्रिकेट

4,4,4,6,6,4..विराट ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को किया नतमस्तक! एडिलेड में शतक जड़कर इंडिया को दिलाई धमाकेदार जीत

Virat-Ne-Adelied-Mein-Shatak-Jadkar-India-Ko-Dilayi-Jeet

Virat: भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह मेजबान टीम के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। इसी बीच एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे मैच में विराट कोहली (Virat) ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं। कोहली ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से न सिर्फ भारतीय टीम को जीत दिलाई, बल्कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को अपने दमदार स्ट्रोक्स से नतमस्तक कर दिया।

Virat ने जड़ा शतक

Virat

दरअसल हम विराट (Virat) कोहली की जिस पारी की बात कर रहे है, वो उन्होंने 2019 ऑस्ट्रेलिया टूर के दौरान खेली थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड के ओवल में खेले गए, दूसरे वनडे मैच में किंग कोहली ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ दिया था। इस मैच में कोहली ने 112 गेंदों में 104 रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी। और बहरत को शानदार जीत दिलाई थी।

यह भी पढ़ें: ICC रैंकिंग में भारतीय स्टार को झटका, शुभमन, रोहित और विराट ने कायम रखा जलवा

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए। भारत के सामने 299 रनों का कठिन लक्ष्य था। जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत ठीक रही रोहित शर्मा (43) और शिखर धवन (32) ने तेज़ रन जोड़े, लेकिन मिडिल ऑर्डर में कुछ विकेट जल्दी गिरने से दबाव बढ़ा। तभी कप्तान विराट (Virat) कोहली ने मोर्चा संभाला और टीम को संकट से उबारा।

कोहली ने अपनी पारी में शानदार संयम दिखाया। उन्होंने 112 गेंदों में 104 रन ठोके, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनकी बल्लेबाजी का सबसे रोमांचक पल वह रहा जब उन्होंने लगातार छक्के- चौके के स्ट्रोक्स लगाकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का मनोबल तोड़ दिया। यह उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छठा और वनडे करियर का 39वां शतक था।

कोहली के आउट होने के बाद जीत की जिम्मेदारी संभाली विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने, जिन्होंने नाबाद 55 रन बनाकर टीम को 49.2 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचाया। भारत ने यह मैच 6 विकेट से जीतकर सीरीज़ को 1-1 से बराबर कर लिया।

गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

इस मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी ने भी गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया। भुवनेश्वर ने 4 विकेट झटके और शुरुआती झटके दिए। वहीं, कोहली (Virat) और धोनी की साझेदारी ने यह दिखाया कि अनुभवी खिलाड़ी दबाव में कैसे मैच जीतना जानते हैं।

यह भी पढ़ें: कौन है IAS संस्कृति जैन, जिन्हें सहकर्मियों ने दी अनोखी विदाई पालकी में बैठाकर ‘बेटी’ की तरह किया विदा

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version