Posted inक्रिकेट

Virat vs Babar! किस को मिल रही हैं क्रिकेट खेलने की सबसे ज़्यादा सैलरी?

Virat-Vs-Babar-Who-Earns-More-In-Cricket

Virat vs Babar : भारत और पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली और बाबर आज़म (Virat vs Babar) मैदान पर अक्सर तुलना का विषय बने रहते हैं। अब यह मुकाबला सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं रहा, बल्कि सैलरी के मामले में भी चर्चा में है। हाल ही में BCCI और PCB ने अपने-अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2024-25 की घोषणा की है।

इससे दोनों देशों के टॉप ग्रेड खिलाड़ियों की सालाना कमाई सामने आ गई है। जानिए, कौन ज्यादा सैलरी पाकर मैदान के बाहर भी बना है सुपरस्टार -कोहली या बाबर?

Virat vs Babar जंग में कोहली काफी आगे

Virat vs Babar जंग में विराट काफी आगे हैं। टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने के बावजूद कोहली को BCCI ने ए+ ग्रेड में बरकरार रखा है। इस ग्रेड के तहत उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये की सैलरी दी जाती है। कोहली के साथ इस कटेगरी में रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा भी शामिल हैं।

वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म को PCB से टॉप ग्रेड में शामिल किया गया है। लेकिन उन्हें सालाना सिर्फ 1.66 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है, जो कोहली से लगभग चार गुना कम है। इस (Virat vs Babar) जंग में बाबर-कोहली के आस पास भी नहीं हैं।

यह भी पढ़ें-‘हम कभी लय में नहीं…..,’ मुंबई इंडियंस से मिली हार के बाद बौखलाए पैट कमिंस, एक-एक कर इन खिलाड़ियों ठहराया हार का जिम्मेदार

क्यों है इतना अंतर?

भारत में क्रिकेट का बिज़नेस मॉडल, स्पॉन्सरशिप, और मीडिया राइट्स से होने वाली आमदनी पाकिस्तान से कहीं ज्यादा है। BCCI दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड्स में से एक है, वहीं PCB की फंडिंग और कमाई सीमित है। यही वजह है कि इस (Virat vs Babar) जंग में कोहली आगे हैं।

क्रिकेट से आगे की कमाई भी विराट के पक्ष में

सिर्फ बोर्ड की सैलरी ही नहीं, ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया के जरिए भी कोहली बनाम बाबर आज़म (Virat vs Babar) जंग में विराट कोहली बाबर आज़म से सैलरी के मामले में कई गुना आगे हैं। सैलरी के अलावा क्रिकट में भी  बाबर कोहली के आस-पास भी नहीं हैं।

इतना ही नहीं, विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू इंटरनेशनल लेवल पर भी जबरदस्त है। कई ग्लोबल ब्रांड्स से जुड़े होने के कारण उनकी कमाई लगातार बढ़ रही है। वहीं बाबर आज़म की ब्रांडिंग अब भी मुख्यतः पाकिस्तान तक सीमित है।

यह भी पढ़ें-‘हम इस जीत से बहुत संतुष्ट……’, SRH को हराने के बाद खुश नजर आए हार्दिक पांड्या, टीममेट्स की जमकर तारीफ

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version