विराट की गलती भारत को वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल से कर सकती है बाहर

भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहे चार टेस्ट मैच का सीरीज बहुत अहम है चाहे वो किसी के लिये क्यों न हो। इस सीरीज का नतीजा ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन फाइनल में पहुचने वाली टीम को तय करेगा। पहले स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम अपनी जगह रिजर्व कर ली है। दूसरे स्थान के लिये भारत, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया में टक्कर है। भारत टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिये एक अच्छा मौका है। लेकिन उसके लिये भारत को इंग्लैंड से कम से कम 2 मैच जीतने होंगे। लेकिन वहीं चेन्नई टेस्ट में भारतीय टीम से एक गलती हो गई है। और ये गलती भरतीय टीम को काफी भारी पड़ सकता है।

विजडन रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम की गलती ये थी कि चेन्नई में हो रहे टेस्ट मैच में चौथे दिन भारतीय गेंदबाज काफी धीमी गति से ओवर फेके जिससे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पॉइंट भी कट सकता है। ये गलती टीम आस्ट्रेलिया भी किया था, जिसके बाद टीम के अंक कट गए थे। ठीक उसी तरह भारतीय टीम भी की, टीम ने 90 मिनट ब्रेक के बाद सिर्फ19.3 ओवर ही फेक पाए। रूल के मुताबिक 1 घंटे में 15 ओवर फेकने होते हैं। लेकिन भारतीय गेंदबाज ने काफी कम फेके।

विराट को नही है जानकारी

भारतीय कप्तान विराट कोहली चेन्नई में हो रहे मैच में चौथे दिन पूरा फोकस इंग्लैंड के बल्लेबाज को जल्द से जल्द आउट करा कर ज्यादा से ज्यादा बल्लेबाजी कराने का था। शायद यही कारण था कि ओवर रेट काफी स्लो रहा। लेकिन विराट का रणनीति टीम इंडिया के लिए भारी पड़ सकता है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल

टीम इंडिया को 4 टेस्ट मैच में से 2 टेस्ट मैच जीतने होंगे अगर 2 मैच जीत जाते है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंच सकता है। भारतीय टीम अगर 1-0 से जीतती है तो वह फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी। अगर भारत 2-1 से सीरीज जीते तो भी वो फाइनल में पहुंच जाएगा। वहीं अगर इंग्लैंड 1-0, 2-0 या 2-1 से सीरीज जीत हासिल करता है तो ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकता है। और इंग्लैंड को फाइनल में पहुंचने के लिए 3-0, 3-1, या 4-0 से सीरीज जीतनी होगी।