Virender Sehwag Big Prediction World Cup 2023 Not Virat Kohli But This Player Will Score The Most Runs For India

World Cup 2023: क्रिकेट का रोमांच इस साल कई गुना बढ़ जाएगा जब आईसीसी वर्ल्ड कप (World Cup 2023) खेला जाएगा। बता दें कि इस बार इसकी मेजबानी भारत करने जा रहा है। इससे पहले साल 2011 में भारत में विश्व कप का आयोजन किया गया था। तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने फाइनल में श्रीलंका हराकर खिताब पर कब्जा किया था। इस बार भी भारतीय फैंस को रोहित एंड कंपनी से उसी करिश्मे की आस होगी। कुछ खिलाड़ियों से काफा उम्मीदें होंगी। पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी की भविष्यवाणी की है।

5 अक्टूबर से शुरु होने जा रहा है विश्व कप 2023

वर्ल्ड कप 2023 को लेकर सहवाग ने की बड़ी भविष्यवाणी, कोहली नहीं बल्कि ये खिलाड़ी भारत की तरफ से ठोकेगा सबसे ज्यादा रन, गंभीर का भी है चहेता

तमाम क्रिकेट फैंस जिस टूर्नामेंट का चार साल इंतजार करते हैं वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। हम बात कर रहे हैं आईसीसी विश्व कप (World Cup 2023) की जिसकी मेजबानी इस साल भारत कर रहा है। इसके कार्यक्रम आ चुके हैं। पहला मैच इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया (Team India) का पहला मैच बनाम ऑस्ट्रेलिया के साथ चेपॉक में होगा। भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच पहले 15 अक्टूबर को होना था मगर अब यह मैच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: विराट से अच्छा फील्डर, गिल से बेहतर बल्लेबाज, सूर्या से खतरनाक हिटर, फिर भी अजीत अगरकर नहीं दे‌ रहे मौका, 150 की स्ट्राइक रेट से बनाया हैं रन

सहवाग ने वर्ल्ड कप को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

Virender Sehwag
Virender Sehwag

टीम इंडिया की विश्व कप (World Cup 2023) को लेकर तैयारियां शुरु हो चुकी हैं। इस बड़े टूर्नामेंट से पहले जितनी भी सीरीज होगी उनमें खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर गौर किया जाएगा ताकि सही खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सके। बता दें कि कप्तानी का दारोमदार रोहित शर्मा के कंधों पर होगा। वहीं इस बड़े टूर्नामेंट में रोहित शर्मा व विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों से उम्मीदें होंगी कि ये रन बनाए। पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी की भविष्यवाणी की है। उन्होंने रोहित शर्मा का नाम बताया है। दरअसल पिछले दिन उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला जिसमें उन्होंने कहा,

“मुझे लगता हैकि कई सलामी बल्लेबाज रन बनाएंगे क्योंकि भारत के विकेट अच्छे हैंऔर ओपनर्स को लंबे समय तक
बल्लेबाजी करनेका मौका मिलेगा। मुझे लगता है कि अगर मैं एक को चुनना चाहता हूं, तो मुझे लगता है कि वह रोहित शर्मा होंगे। कुछ और नाम भी हैं, लेकिन मुझे पता है कि मैं भारतीय हूं और मुझे भारतीय को चुनना चाहिए।”

 

ब्रेकिंग न्यूज: विश्वकप के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, चयनकर्ता ने कराई अर्शदीप सिंह की सरप्राइज एंट्री