Abhishek Sharma: एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की पारी सबसे बड़ी चर्चा का विषय रही। उन्होंने 39 गेंदों में 74 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत की राह पर रखा।
इस पारी में अभिषेक ने 6 चौके और 5 छक्के जड़े, लेकिन शतक बनाने से थोड़े पीछे रह गए। अब अभिषेक की इस तूफानी पारी पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने प्रतिक्रिया दी है। तो आइए जानते है क्या बोले सहवाग
वीरेंद्र सहवाग ने कही ये बात
पूर्व भारतीय स्टार बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की तूफानी पारी पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें सलाह दी है। सहवाग ने कहा कि जब भी बल्लेबाज 70 या 80 रन पर पहुंचता है, तो उसे शतक में बदलने की पूरी कोशिश करनी चाहिए।
उन्होंने यह बात गंभीरता से कही और अभिषेक को यह समझाने की कोशिश की कि छोटे स्कोर कुछ नहीं होते। सहवाग ने उदाहरण देते हुए बताया कि यह सलाह उन्हें खुद लीजेंड क्रिकेटर सुनील गावस्कर से मिली थी, जिन्होंने कहा था कि 70 या 80 रन पर आउट होने वाली पारियों के बारे में बाद में ज्यादा सोचा जाता है।
Virendra Sehwag suggested Abhishek Sharma not to miss 100 after reaching 70s❤️🔥#INDvPAK #INDvsPAK #AbhishekSharma #IndianCricket pic.twitter.com/jMwhVWAHCn
— Hemant Sharma (@delightedhemant) September 22, 2025
यह भी पढ़ें: IND vs PAK मैच में शाहीन-हारिस की भिड़ंत, अभिषेक शर्मा ने बताया आखिर क्यों हुई लड़ाई?
बड़े स्कोर बनाने की करें कोशिश
सहवाग (Virendra Sehwag) ने आगे कहा कि ऐसे मौके बार-बार नहीं आते, इसलिए जब आपका दिन अच्छा हो और आप गेंदबाजों पर हावी हों, तो नॉट आउट रहकर बड़े स्कोर बनाने की कोशिश करें। उन्होंने यह भी बताया कि अगर अभिषेक (Abhishek Sharma) ने इस पारी को शतक में बदल दिया होता, तो उनके करियर में और भी रिकॉर्ड बन सकते थे। यह सलाह अभिषेक के लिए सीखने का एक बड़ा मौका साबित हो सकती है और उन्हें आगे के मैचों में और परिपक्व बनने में मदद करेगी।
युवराज सिंह का हुआ जिक्र
इस बीच, एंकर गौरव कपूर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि युवराज सिंह का फोन भी जरूर आया होगा, जो शायद यही बात अभिषेक (Abhishek Sharma) से कहेंगे। युवा सलामी बल्लेबाज ने हंसते हुए जवाब दिया कि युवराज हमेशा कहते हैं कि जब एक छक्का मार लिया है, तो दूसरे को भी मौका दें। उन्होंने इस पर काम करने का भी वादा किया।
Sehwag ने की सराहना
सहवाग (Virendra Sehwag) ने इस पारी की सराहना करते हुए अभिषेक के निडर और आक्रामक रवैये की तारीफ की और उन्हें वर्ल्ड क्रिकेट का रेड टैलेंट करार दिया। अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की यह पारी न केवल उन्हें क्रिकेट जगत में एक नई पहचान दिलाती है, बल्कि उनके भविष्य के करियर के लिए भी मील का पत्थर साबित हो सकती है। ऐसे प्रदर्शन से युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलती है कि बड़े स्कोर बनाने के लिए हमेशा मौके का पूरा लाभ उठाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की हार के बाद शोएब अख्तर हुए आगबबूला, अंपायर पर लगाया ‘चीटिंग’ का आरोप