Posted inक्रिकेट

वीरेंद्र सहवाग का भांजा टीम इंडिया में लेगा जगह, IPL और सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कर चुका है कमाल

Virender-Sehwag-Nephew-Will-Soon-Take-Place-In-Team-India

Virender Sehwag: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) अपनी खतरनाक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। सभी गेंदबाज उनके सामने गेंदबाजी करने से डरते थे. जिस तरह सहवाग अपनी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे, उसी तरह उनके भांजे भी अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपनी प्रतिभा दिखाई है. उन्होंने आईपीएल में भी खुद को साबित किया है. और अब वह जल्द ही टीम इंडिया से जुड़ने वाले हैं. आइये इसके बारे में जानें।

Virender Sehwag के भांजें का शानदार प्रदर्शन

हम बात कर रहे हैं मयंक डागर (Mayank Dagar) की. वह अपने मामा वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) की तरह ही एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं। मयंक का जन्म 11 नवंबर 1996 को दिल्ली में हुआ था। घरेलू क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 28 फर्स्ट क्लास, 47 लिस्ट ए और 44 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8,553 रन और 44 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके साथ ही उनकी इकोनॉमी भी कमाल की रही है. उन्होंने अपने टी20 करियर में 6.17 की बेहतरीन इकोनॉमी से गेंदबाजी की है. हालांकि, उन्हें अभी तक ज्यादा आईपीएल मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया। उन्होंने अब तक केवल 3 आईपीएल मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने केवल एक विकेट लिया है।

मयंक डागर पर पिछले साल जमकर लगी थी बोली

मयंक डागर (Mayank Dagar) भी पिछले साल मिनी ऑक्शन में बिकने वाले खिलाड़ियों में से एक थे. मयंक को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 1.80 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. आपको बता दें कि उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था. राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों ने उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए बोली लगाई थी. जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद उन्हें 1 करोड़ 80 लाख रुपये की कीमत पर अपनी टीम में शामिल करने में सफल रही. यही वजह है माना जा रहा है की उनको टीम इंडिया में जगह मिल सकती है.

यह भी पढ़ें: शिवम दुबे की अचानक चमकी किस्मत, सेमीफाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया में हो सकते शामिल, इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस

“पहली फुर्सत में निकल..” इंग्लैंड ने किया पाकिस्तान को वर्ल्ड कप से बाहर, तो भारतीय फैंस ने उड़ाई पड़ोसियों की धज्जियां

Exit mobile version