Virender Sehwag: आईपीएल 2024 (IPL 2024) शुरू होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. इसे लेकर सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. इस साल आईपीएल काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि कई टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने भी ऐसे ही बदलाव किए हैं. इस साल आरसीबी ने टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के रिश्तेदार को अपनी टीम में शामिल किया है. अब ये खिलाड़ी आईपीएल में आरसीबी के लिए तहलका मचाने वाला है.
Virender Sehwag का रिस्तेदार IPL 2024 में मचाएगा धमाल
दरअसल, वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के भतीजे मयंक डागर (Mayank Dagar) इस साल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) टीम के लिए खेलने वाले हैं। शाहबाज़ अहमद (Shahbaz Ahmed) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से सनराइजर्स हैदराबाद में ट्रेड कर दिया गया है, जबकि मयंक डागर को 2024 आईपीएल सीज़न से पहले इंडियन प्रीमियर लीग ट्रेडिंग विंडो के दौरान एसआरएच से आरसीबी में ट्रेड कर दिया गया है। अभी तक उन्हें आईपीएल में ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. उन्होंने आईपीएल में अब तक सिर्फ तीन मैच खेले हैं.
Mayank Dagar का क्रिकेट करियर
मयंक डागर (Mayank Dagar) घरेलू क्रिकेट में हिमाचल प्रदेश के लिए खेलते हैं। उन्होंने अब तक 36 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 31.18 की औसत से 98 विकेट लिए हैं और 849 रन भी बनाए हैं. उन्होंने 52 लिस्ट ए मैचों में 5.09 की इकॉनमी से 62 विकेट लिए हैं। मयंक अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने मौजूदा रणजी ट्रॉफी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में मयंक आरसीबी के लिए एक परफेक्ट ऑलराउंडर साबित हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: डेविड वॉर्नर ने अचानक टी20 से भी किया संन्यास का ऐलान, खुद बताया अब क्यों नहीं खेलना चाहते क्रिकेट