Posted inक्रिकेट

 8 चौके और छक्के.., वीरेंद्र सहवाग के बेटे ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी में उड़ाया गर्दा, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोकी फिफ्टी 

Virender Sehwag'S Son Hits Fifty In Vijay Merchant Trophy

Virender Sehwag: राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) भारतीय क्रिकेट के बड़े नाम हैं. द्रविड़, जो वर्तमान में टीम इंडिया के हेड कोच भी हैं। वह अपनी क्लासिक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। इसके विपरीत वीरेंद्र सहवाग अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे. इन दोनों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहे हुए काफी समय हो गया है. लेकिन एक बार फिर भारत के घरेलू मुकाबले में द्रविड़ और सहवाग के नाम पर चर्चा हुई है. वजह ये है कि दोनों के बच्चे अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट में एक-दूसरे के खिलाफ खड़े हैं.

पहले दिन Virender Sehwag के बेटे ने किया कमाल

विजय मर्चेंट ट्रॉफी (Vijay Merchant Trophy) के मैच इस समय खेले जा रहे हैं. वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के बेटे आर्यवीर सहवाग (Aryaveer Sehwag) ने जोरदार प्रदर्शन किया. उन्होंने शानदार शुरुआती अर्धशतक जमाया. वह पहले दिन 50 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. दूसरे दिन आर्यवीर बाहर आउट हो गए. उन्होंने 8 चौकों और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाए. उनकी पारी के दम पर दिल्ली की टीम कर्नाटक पर मजबूत बढ़त लेती दिख रही है. आर्यवीर भी अपने पिता वीरेंद्र सहवाग की तरह ही बेवाक क्रिकेट खेलते हैं.

Rahul Dravid के बेटे नहीं कर पाए कुछ खास

कर्नाटक का नेतृत्व राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के छोटे बेटे अन्वय द्रविड़ (Anvay Dravid) कर रहे हैं. इस तीन दिवसीय मैच का आज दूसरा दिन है. पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक की टीम ने 56.3 ओवर में 144 रन बनाए और पारी समाप्त की. द्रविड़ के बेटे अन्वय इस पारी में कुछ नहीं कर सके. उन्हें आयुष लाकड़ा ने दो गेंद में एक विकेट लेकर आउट किया. दूसरी पारी में भी वह 11 रन बनाकर आयुष लाकड़ा की गेंद पर आउट हुए.

यह भी पढ़ें: IPL इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनने जा रहा ये खूंखार ऑलराउंडर, धोनी-कोहली 30 करोड़ लूटाने को तैयार

एमएस धोनी की वजह से मासूम बच्चे का करियर हुआ बर्बाद, स्कूल ने किया सस्पेंड, मामला जानकर आपको भी नहीं होगा यकीन 

Exit mobile version