Posted inक्रिकेट

बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया के शेड्यूल का ऐलान, ODI – T20I सीरीज के लिए 2 अलग कप्तानों के साथ मैदान में उतरेंगे खिलाड़ी

Vteam-Indias-Schedule-For-T20-Odi-For-Bangladesh-Tour-Announced-Players-Will-Take-The-Field-With-2-Captains

Team India:  भारत में इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम मची हुई है। और इसी बीच बीसीसीआई ने भारतीय टीम के नए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया (Team India) को इसी साल बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। खबरों की माने तो बांग्लादेश दौरे में भारतीय टीम दो कप्तान के साथ उतर सकती है। तो आइए जानते हैं इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल –

बांग्लादेश दौरे के लिए Team India के शेड्यूल का ऐलान

Team India

भारतीय टीम को इस साल बांग्लादेश का दौरा करना है। जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार को टीम इंडिया (Team India) के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें, टीम इंडिया के इस दौरे की शुरुआत 17 अगस्त से होगी जिसका आखिरी मुकाबला 31 अगस्त को खेला जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद भारतीय टीम की ये पहली व्हाइट बॉल सीरीज होगी।

यह भी पढ़ें: A+ ग्रेड में शामिल होने लायक नहीं हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन BCCI मजबूरन सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में देगी जगह!

यहां देखे पूरा शेड्यूल

Team India

टीम इंडिया (Team India) को बांग्लादेश दौरे पर सबसे पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला मैच 17 अगस्त को मीरपुर में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा वनडे 20 अगस्त को मीरपुर में ही खेला जाएगा। फिर सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 23 अगस्त को चट्टोग्राम में खेला जाएगा। वनडे सीरीज के बाद 3 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी। टी20 सीरीज का आगाज 26 अगस्त को चट्टोग्राम में ही होगा। वहीं, टी20 सीरीज का दूसरा मैच 29 अगस्त और तीसरा मैच 31 अगस्त को मीरपुर में खेला जाएगा।

2 कप्तानों के साथ मैदान में उतरेंगे खिलाड़ी

Team India

बांग्लादेश दौरे से पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है, कि भारतीय टीम (Team India) दो अलग- अलग कप्तानों के साथ मैदान में उतर सकती है। वनडे में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों हो सकती है, तो वही टी20 में खिलाड़ी सूर्याकुमार यादव के नेतृत्व के खेलते नजर आ सकते है। ऐसा इसलिए भी माना जा रहा है, क्योंकि रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है। ऐसे में मैनेजमेंट बांग्लादेश दौरे पर एक बार फिर उनपर भरोसा जाता सकती है।

वही टी20 फॉर्मेट की बात करें तो रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद सूर्यकुमार यादव इस फॉर्मेट की कप्तानी सम्भाल रहे है, उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरज में उनका कप्तान बनना लगभग तय माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 के साथ ही खत्म हो जाएगा इस भारतीय खिलाड़ी का करियर, 27 साल की उम्र में लेना पड़ेगा संन्यास

Exit mobile version