World Cup 2023: क्रिकेट का रोमांच इस साल कई गुना बढ़ने वाला है। चार साल बाद एक बार फिर विश्व कप (World Cup 2023) इस साल खेला जाएगा। भारत इस बड़े टूर्नामेंट की इस बार मेजबानी करने जा रहा है। अक्टूबर-नवंबर में होने वाले इस टूर्नामेंट में दुनियाभर की 10 सर्वश्रेष्ठ टीमें हिस्सा लेंगी और खिताब के लिए दावेदारी पेश करेंगी। श्रीलंका और नीदरलैंड वो आखिरी दो टीमें बनी थी जिन्होंने विश्व कप के लिए क्वालिफाई किया था। हालांकि इसी बीच वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका को करारा झटका लगा है। उनकी टीम की सबसे धाकड़ खिलाड़ी जल्द संन्यास लेने जा रहा है।
5 अक्टूबर से शुरु होने जा रहा है विश्व कप 2023

तमाम क्रिकेट फैंस जिस टूर्नामेंट का चार साल इंतजार करते हैं वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। हम बात कर रहे हैं आईसीसी विश्व कप (World Cup 2023) की जिसकी मेजबानी इस साल भारत कर रहा है। इसके कार्यक्रम आ चुके हैं। पहला मैच इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया (Team India) का पहला मैच बनाम ऑस्ट्रेलिया के साथ चेपॉक में होगा। बता दें कि इस बड़े टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। उसी दिन 2023 विश्व कप चैंपियन का पता चलेगा।
वर्ल्ड कप से पहले ही श्रीलंका को लगा करारा झटका

दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसक जिस टूर्नामेंट का चार साल इंतजार करते हैं वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। हम बात कर रहे हैं आईसीसी विश्व कप (World Cup 2023) की जिसकी मेजबानी इस साल भारत कर रहा है। हालांकि इसी बीच इस बड़े टूर्नामेंट से पहले ही श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है। दरअसल उनकी टीम के धाकड़ क्रिकेटर वनिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) टेस्ट क्रिकेट से जल्द संन्यास लेने वाले हैं। दाएं हाथ के इस लेग स्पिनर ने श्रीलंकई टीम मैनेजमेंट को इसकी जानकारी दी है कि वह क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मैट से संन्यास लेने जा रहे हैं। जाहिर है कि टी20 लीग में खेलने के चलते उन्होंने यह फैसला लिया होगा।
क्रिकेट में अब फुटबॉल की तरह ‘रेड कार्ड’ रूल, जानिए क्या है ये नियम