Posted inक्रिकेट

ब्रेकिंग – ईरान और पाकिस्तान के बीच शुरू हुआ बड़ा युद्ध, दोनों देशों ने जमकर किया बम-बारूदों से हमला 

War May Break Out Between Iran-Pakistan

Iran-Pakistan : पाकिस्तान और ईरान के बीच इस समय कुछ  ठीक नहीं चल रहा है। दोनों देशों ले बीच युद्ध की स्थिति बनती हुई दिखाई दे रही है। दोनों देश एक दूसरे के देश में मौजूद आतंकी ठिकानों पर हमला कर रहे है,जिसको देखकर ऐसा लग रहा है की दोनों के बीच युद्ध की स्थिति भी बन सकती है। दरअसल पहले ईरान (Iran) ने दक्षिण पाकिस्तान स्थित बलूचिस्तान में ईरान ने मिसाइल और दरों के जरिए आतंकी ठिकानों पर हमले किए। इसकी जवाबी कार्यवाही करते हुए पाकिस्तान (Pakistan) ने भी ईरान में मौजूद बलुच आतंकियों के ठिकानों पर हमले किए।

Iran-Pakistan में कौन सबसे ज्यादा शक्तिशाली

Iran-Pakistan

पहले ईरान ने पाकिस्तान (Pakistan) के बलूचिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला किया,जिसके बाद पाकिस्तान ने भी ईरान (Iran) में आतंकी ठिकानों पर हमले किए। अब दोनों देशों ने अपनी सेना सीमाओं पर भेजना शुरू कर दिया है। जिसके बाद यह चर्चा तेज हो गई है,दोनों देशों के बीच युद्ध की स्थिति बन गई है,इस स्थिति में अगर इन दोनों देशों के बीच युद्ध हुआ तो कौन जीतेगा है।

आपको जानकारी के लिए बता दें तो Global Firepower की मिलिट्री स्ट्रेंथ इंडेक्स  में 10 देशों में 9 वें स्थान पर आता है,जबकि ईरान इस मामले में 14 वें स्थान पर आता है। जिससे यह अंदाज लगाया जा सकता है की पाकिस्तान के पास ईरान से मजबूत मिलिट्री पावर है।

यह भी पढ़ें : इस देश में हर 14 घंटे में होता है एक आतंकी हमला, आतंकवादियों का गढ़ है ये मुल्क, पाकिस्तान भी रह गया पीछा 

पाकिस्तान-ईरान से ज्यादा ताकतवर

Iran-Pakistan

ईरान और पाकिस्तान (Iran-Pakistan) ने एक-दुसरे की सीमा में आतंकी ठिकानों पर हमले किए,जिसके बाद से ऐसा ल रहा है की दोनों देशों के बीच युद्ध की स्थिति बन सकती है। अगर दोनों देशों के बीच युद्ध हुआ तो कौन जीत सकता है? आपको जनक्री के लिए बता दें पाकिस्तान इस मामले में ईरान से बहुत मजबूत दिखाई दे रही है। पाकिस्तान हवाई ताकत से लेकर सैनिकों और नौसैनिक बाल हर मामले में ईरान से ज्यादा ताकतवर है।

पाकिस्तान (Pakistan) की ताकत का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है की पाकिस्तान के पास 1487 एयरक्राफ्ट है जबकि ईरान के प[आस सिर्फ 551 है। पाकिस्तान के पआस 5 लाख से भी ज्यादा की पैरामिलिट्री फोर्स है,जबकि ईरान के पास सिर्फ 2.20 लाख ही है।

यह भी पढ़ें : IPL 2024 Schedule: यहां जानिए आईपीएल 2024 शेड्यूल, डेट, टाइमिंग, वेन्यू, टीम स्क्वॉड, कैप्टन, मैच लिस्ट और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल्स

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version