Sachin Tendulkar: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) जितने शांत स्वभाव के मैदान पर नजर आते हैं, उनकी निजी ज़िंदगी भी उतनी ही सादगी भरी रही है। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पुरानी अफवाह फिर से चर्चा का विषय बनी हुई है।
जिसमें दावा किया जा रहा है कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर शादी से पहले बॉलीवुड की एक खूबसूरत अभिनेत्री को डेट कर रहे थे। लेकिन अब खुद एक्ट्रेस ने इन खबरों पर चौंकाने वाला खुलासा किया है।
शादी से पहले इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे थे Sachin Tendulkar?
दरअसल हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे है, वो कोई और नहीं बल्कि 90 के दशक की जानी- मानी हसीना शिल्पा शिरोडकर है। जानी-मानी अभिनेत्री शिल्पा के साथ सचिन (Sachin Tendulkar) के अफेयर की खबरें उस समय मीडिया में खूब छाई थीं। लेकिन अब खुद शिल्पा ने इन खबरों पर चौंकाने वाला खुलासा किया है।
यह भी पढ़ें: इस हफ्ते सिनेमाघरों में पसरेगा सन्नाटा, 1 अगस्त को एक साथ रिलीज होगी ये 2 बड़ी फिल्में
सामने आई सच्चाई
हाल ही में एक इंटरव्यू में मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने इस पूरे मामले पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि, “मैंने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से सिर्फ एक बार मुलाकात की थी। वह भी मेरे कज़िन भाई के जरिए जो बांद्रा ईस्ट में सचिन के साथ क्रिकेट खेला करते थे। ये अफवाह कहां से और कैसे उड़ गई, मुझे खुद नहीं पता। हमारे बीच ऐसा कुछ कभी था ही नहीं।” शिल्पा ने साफ कहा कि वह और सचिन कभी रिलेशनशिप में नहीं थे, और मीडिया ने इसे बिना किसी ठोस आधार के बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया।
सचिन ने भी किया था रिएक्ट
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी एक इंटरव्यू में इस अफवाह को “सबसे बेवकूफी भरी बात” बताया था। उन्होंने कहा, “मैं और शिल्पा शिरोडकर अफेयर में हैं – ये सबसे अजीब बात थी जो मैंने अपने बारे में सुनी। हम तो एक-दूसरे को जानते तक नहीं थे।”
अंजली ही थी पहली और आखिरी मोहब्बत
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। उनकी पहली मुलाकात डॉक्टर अनजली से मुंबई एयरपोर्ट पर हुई थी, जिसके बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ा और साल 1995 में उन्होंने शादी कर ली। आज भी सचिन और अनजली एक मजबूत और प्रेरणादायक कपल माने जाते हैं।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6..’, 220 के स्ट्राइक रेट से पृथ्वी शॉ ने मचाया असली तांडव, गेंदबाज़ों को नहीं दिया सांस लेने का मौका