Posted inक्रिकेट

एशिया कप में नजरअंदाज होने पर फूटा वाशिंगटन सुंदर का गुस्सा, भारत को छोड़ इस देश में खेलना का किया फैसला

Washington-Sundar-Got-Angry-After-Being-Ignored-In-Asia-Cup-Decided-To-Leave-India-And-Play-In-This-Country

Washington Sundar: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने एशिया कप 2025 की टीम से नजरअंदाज किए जाने के बाद एक अहम कदम उठाया है। चयनकर्ताओं के इस फैसले से जहां फैन्स निराश हुए, वहीं खुद सुंदर ने भी इसे करियर का झटका माना। इन सब के बीच सुंदर ने अब भारत छोड़ एक दूसरे देश से खेलना का फैसला कर लिया है। तो आइए जानते है क्या है आखिर पूरा माजरा…..

अब इस देश में खेलेंगे Washington Sundar

Washington Sundar

भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) एशिया कप 2025 में नजरअंदाज किए जाने के बाद इंग्लैंड की काउंटी टीम हैम्पशायर से जुड़ गए हैं। यह फैसला उनके करियर के लिए एक नया मोड़ है। हैम्पशायर के लिए सीज़न के अंतिम दो मैचों में खेलते हुए सुंदर इंग्लैंड की परिस्थितियों में अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें: टी20 एशिया कप के टॉप 5 गेंदबाज, कुलदीप यादव ने भी लिस्ट में नंबर 2 पर बनाई जगह

कुछ ऐसा रहा करियर

आपको बता दें, वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने भारत के लिए अब तक कुल 13 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने इन मुकाबलों में लगभग 752 रन बनाए और बल्लेबाज़ी औसत 44 से अधिक का रहा। गेंदबाज़ी में उन्होंने 32 विकेट लिए हैं। सुंदर की खासियत यह है कि वह निचले क्रम में आकर टीम को संकट से बाहर निकाल सकते हैं और ऑफ स्पिन गेंदबाज़ी में विपक्षी बल्लेबाज़ों को परेशान कर सकते हैं।

Hampshire में नई शुरुआत

Hampshire के क्रिकेट निदेशक Giles White ने कहा कि सुंदर (Washington Sundar) टीम के लिए भरोसेमंद ऑलराउंडर साबित होंगे। इंग्लैंड दौरे पर उनका प्रदर्शन संतोषजनक रहा है। Hampshire में खेलना न सिर्फ उनका अनुभव बढ़ाएगा, बल्कि भारतीय टीम में वापसी के लिए भी उन्हें नई संभावनाएं देगा। इससे सुंदर की खेल रणनीति और आत्मविश्वास दोनों मजबूत होंगे।

नहीं मानी हार

एशिया कप में जगह न मिलना निश्चित रूप से निराशाजनक था, लेकिन सुंदर (Washington Sundar) ने इसे चुनौती के रूप में लिया। इंग्लिश काउंटी क्रिकेट का अनुभव भारतीय खिलाड़ियों को दबाव में खेलना और परिस्थितियों के अनुसार प्रदर्शन करना सिखाता है। सुंदर का यह कदम यह दिखाता है कि वह हार मानने वाले खिलाड़ी नहीं हैं।

यह भी पढ़ें: Asia Cup में धमाल मचाने वाला ये खिलाड़ी कभी करना चाहता था आत्महत्या, आज बना करोड़ों का हीरो

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version