Posted inक्रिकेट

एक कान से देता है कम सुनाई, 18 साल की उम्र में डेब्यू मैच में मचाया तहलका, अब आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में मिला मौका

Washington Sundar May Get A Chance In Team India Against Ireland

Team India : वेस्टइंडीज दौरा समाप्त होने के बाद टीम इंडिया अब आयरलैंड के लिए रवाना होगी। हालांकि की सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की युवा टीम जा रही है,जिसकी अगुवाई जसप्रीत बुमराह करेंगे। जसप्रीत बुमराह भी लगभग एक साल बाद टीम इंडिया (Team India) मे वापसी कर रहे है। उनके अतिरिक्त टीम इंडिया का एक और आलराउंडर खिलाड़ी टीम का हिस्सा बनने जा रहा है,जो एक कान से नही सुनने के बाद भी शानदार प्रदर्शन से टीम को जीत दिला देता है। आइए जानते है,उस खिलाड़ी के बारें मे जिसको केवल एक कान से ही सुनाई देता है और वह आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलता हुआ दिखाई देगा।

एक कान से नहीं सुनने के बावजूद है बेहतरीन खिलाड़ी

Washington Sundar

हम जिस खिलाड़ी के बारें मे बात कर रहे है,उस खिलाड़ी का नाम वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) है,वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को एक कान से सुनाई नही देता है। इसके बावजूद वाशिंगटन सुंदर ने टीम इंडिया (Team India) के लिए हर फॉर्मैट मे अंतरराष्ट्रीय मुकाबलें खेले है। वाशिंगटन सुंदर इन दिनों चोट के चलते टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे थे लेकिन अब चोट से ठीक हो जाने के बाद उन्हें आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया मे जगह दी गई है।

वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते है। यह गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाने मे माहिर है। खासतौर पर जब भी टीम इंडिया (Team India) मुश्किल समय का सामना कर रही होती है,उस दौरान भी कई मौकों पर वाशिंगटन सुंदर ने अपना बेहतरीन खेल दिखाया है।

यह भी पढ़े,,वनडे में इस टीम ने बनाया दुनिया का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, 41 रन पर गिरे 10 विकेट, मैच का हाल देख दंग रह गए दर्शक

वाशिंगटन सुंदर का टी20 करियर

Washinton Sundar

वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने अब तक टीम इंडिया (Team India) के लिए कुल 35 मुकाबलें खेले है,जिनमे 14 पारियों मे बल्लेबाजी करते हुए 107  रन बनाए है,इस दौरान वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की औसत 10.70 की रही है। हालांकि सुंदर के पास बेहतरीन बल्लेबाजी करने की प्रतिभा मौजूद है लेकिन उन्हे अभी तक बल्लेबाजी मे कोई बड़ा अवसर नही मिला है। टी 20 मे वाशिंगटन सुंदर 4 बार नॉट आउट रहे है,तो वहीं एक बार अर्धशतक लगाने मे भी कामयाब रहे है। वाशिंगटन सुंदर का टी20 में बेस्ट स्कोर 50 रन है।

वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने गेंदबाजी मे कमाल का प्रदर्शन किया है,इन्होंने 35 टी20 मैचों के दौरान 33 पारियों मे गेंदबाजी की है और 29 विकेट अपने नाम किए है। वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) का सबसे बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 22 रन देकर 3 विकेट लेना है। टी 20 मे इन्होंने फील्डिंग के दौरान 12 कैच भी लिए है।

यह भी पढ़े,,विराट कोहली की राह पर चले रोहित शर्मा, परिवार संग तिरुपति बालाजी के दर्शन करने के लिए पहुंचे, वायरल हुआ VIDEO 

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version