Posted inक्रिकेट

ज़िम्बाब्वे दौरे के बीच डेट पर गए वाशिंगटन सुन्दर! परी जैसी गर्लफ्रेंड के साथ शेयर की रोमांटिक तस्वीरें

Washington Sundar Went On A Date During Zimbabwe Tour

Washington Sundar: टीम इंडिया 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने ज़िम्बाब्वे गए हुई है। श्रृंखला के पहले तीन मैच खेले जा चुके हैं और भारत 2 – 1 से आगे चल रहा है। अब तीसरा मैच शनिवार को हरारे के मैदान पर खेला जाएगा। इसी बीच ज़िम्बाब्वे दौरे पर गए टीम इंडिया के युवा हरफनमौला खिलाड़ी वाशिंगटन सुन्दर (Washington Sundar) की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिनमें वे कथित तौर पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ नजर आ रहे हैं।

डेट पर गए Washington Sundar

Washington Sundar

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में नजर आ रहा है कि वाशिंटन सुन्दर (Washington Sundar) एक एड शूट कर रहे हैं। इस दौरान एक लड़की उन्हें आकर सीन समझा रही है। इतना ही नहीं वे लड़की सुन्दर का मेकअप और ड्रेस भी ठीक करती है। पहली नजर में यह वीडियो साधारण नजर आ सकता है। मगर खास बात इस वीडियो के कैप्शन में है, जो खुद इसी लड़की से शेयर किया है।

वीडियो में नजर आ रही लड़की का नाम दीया मेहता है। वे पेशे से मॉडल, स्टाइलिस्ट और क्रिएटिव डारेक्टर हैं। उन्होंने वाशिंगटन सुन्दर के साथ वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मैं घंटों बैठ कर बात कर सकती हूं, बस इतने अच्छे से सुनने वाला कोई चाहिए।”

 

यह भी पढ़ें : रोहित या विराट नहीं बल्कि टीम इंडिया के ये 2 बल्लेबाज तोड़ सकते हैं 400 रनों का रिकॉर्ड, ब्रायन लारा ने दिया बड़ा बयान

डेट की तस्वीर भी वायरल

Washington Sundar

वायरल वीडियो में वाशिंगटन सुन्दर (Washington Sundar) ने सनराइजर्स हैदराबाद की जर्सी पहनी हुई है, जिससे समझा जा सकता है कि यह वीडियो आईपीएल के दौरान की है। मगर दीया मेहता ने हाल ही में वाशिंगटन सुन्दर के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिनमें दोनों एक साथ डिनर करते दिखाई दिए। फोटोज में दोनों एक दूसरे के काफी करीब नजर आ रहे थे और यही वजह है कि फैंस का मानना है दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। आप इन तस्वीरों को नीचे देख सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें : ससुर की वजह से दादागिरी दिखा रहे हैं शाहीन अफरीदी, कोच के साथ की बदतमीजी, PCB ने लिया कड़ा एक्शन 

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version