Posted inक्रिकेट

खेल जगत में शोक की लहर, लाइव मैच में खिलाड़ी की हुई अचानक मौत, वायरल हुआ VIDEO

Video

VIDEO: आपने यह कहावत तो जरूर सुनी होगी कि जीवन का कोई ठिकाना नहीं, यहां पल भर में क्या हो जाए यह कह पाना बहुत मुश्किल होता है. इस वक्त खेल के मैदान पर एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला है, जिसने हर किसी को पूरी तरह से सन्न कर दिया है, जहां देखते ही देखते एक खिलाड़ी के साथ कुछ ऐसा हो गया जिस पर विश्वास कर पाना काफी मुश्किल है. देखते ही देखते कैसे इस खिलाड़ी को तुरंत मौत ने गले लगा दिया, यह देखने में जितना ज्यादा भयानक है इसे सोच कर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

VIDEO: लाइव मैच में खिलाड़ी की हुई अचानक मौत

लाइव मैच के दौरान तो आपने खेल से जुड़ी कई चीजे देखी होगी, लेकिन इस वक्त बैडमिंटन खेलते हुए एक युवक के साथ जो हुआ, उस पर यकीन कर पाना मुश्किल है. रायपुर में बैडमिंटन खेलने के बाद जैसे ही यह युवक रेस्ट करने के लिए कोर्ट से बाहर निकला और जमीन पर बैठा तो कुछ देर बाद ही अचानक मुंह के बल गिर गया. वह तो शुक्र है कि इस घटना का पूरा वीडियो (VIDEO) सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया, वरना किसी के लिए विश्वास कर पाना मुश्किल था.

पूरी घटना सप्रे शाला स्कूल स्थित जिला बैडमिंटन अकादमी का है. शुक्रवार की सुबह 6:07 बजे के करीब वहां मौजूद खिलाड़ी बैडमिंटन की प्रैक्टिस कर रहे थे और युवक भी वहां पहुंचा, उसे बीच बैडमिंटन खेलने की इच्छा हुई और खिलाड़ियों के साथ उसने बैडमिंटन खेला, लेकिन उसे क्या पता था कि रेस्ट करने के लिए कोर्ट से बाहर जब वह बैठने जाएगा तो फिर कभी अपने जीवन में वापस लौट नहीं पाएगा.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

जैसे ही उस व्यक्ति को मुंह के बल नीचे गिरता देखा गया, वहां पर मौजूद लोगों ने उन्हें उठाने की कोशिश की लेकिन तभी वह नहीं उठ पाए. आन-फानन में जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हालांकि इस बारे में अभी कुछ कह पाना बहुत मुश्किल है लेकिन ऐसी आशंका है कि इस युवक की मौत हार्ट अटैक से हुई है. ऐसी स्थिति में शरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के कारण नसों में ब्लॉकेज आना शुरू हो जाता है.

कई बार बिना दर्द के भी हार्ट अटैक आ जाता है. जब ब्लड फ्लो हमारे शरीर में काफी ज्यादा धीमा होने लगता है. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है जहां मृतक 35 वर्षीय हिमांशु श्रीवास्तव है जो सेक्टर 4 भिलाई का रहने वाला था. दरअसल हिमांशु श्रीवास्तव शंकर नगर स्थित एक प्राइवेट कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्य करते थे. इस घटना से हर कोई हताहत है.

Read Also: नीता अम्बानी ने किया अपने ही खिलाड़ी का अपमान! हाथ मिलाने से पहले जसप्रीत बुमराह के साथ की नीच हरकत

Exit mobile version