Posted inक्रिकेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टोप्ले की जगह दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज को किया अपनी टीम में शामिल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टोप्ले की जगह दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज को किया अपनी टीम में शामिल

आरसीबी की टीम ने आईपीएल के 16वे सीजन में अपनी शुरुआत बहुत शानदार ढंग से की थी जिसमें मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से मात देकर आरसीबी बहुत मजबूत नजर आ रही थी। इस मुकाबले में भले ही आरसीबी की टीम को शानदार जीत मिल गई हो लेकिन इस मुकाबले के दौरान ही उनकी टीम के एक ऐसे खिलाड़ी को चोट लग गई थी जो पूरे आईपीएल से बाहर हो चुका है और उस खिलाड़ी की कमी कहीं ना कहीं आरसीबी को अपने दूसरे मुकाबले में कोलकाता के खिलाफ काफी खलने लगी थी। आइए आपको बताते हैं कौन है वह दिग्गज तेज गेंदबाज जो अब आरसीबी के लिए पूरे सीजन से बाहर हो चुका है और उसकी जगह आरसीबी ने अपनी टीम में नया खिलाड़ी शामिल किया है।

मुंबई के खिलाफ रीस टॉपली हो गए थे आईपीएल के बाहर

मुंबई के खिलाफ पहले मुकाबले में आरसीबी ने जब शानदार जीत हासिल की थी तब उसी दौरान उसके दिग्गज खिलाड़ी रीस टॉपली चोट की वजह से पूरे आईपीएल से बाहर हो गए थे। कहीं ना कहीं आरसीबी के फैंस के लिए यह बहुत बड़ा झटका था क्योंकि वह एक बहुत ही शानदार गेंदबाज है और साथ में वह बल्लेबाजी भी कर सकते हैं लेकिन जैसे ही यह खिलाड़ी पूरे आईपीएल के बाहर हुआ उसके बाद अब आरसीबी ने अपनी टीम में एक दमदार खिलाड़ी को शामिल किया है। आइए आपको बताते हैं कौन है वह दमदार खिलाड़ी जो अब आरसीबी की तरफ से इस सीजन में खेलेगा।

दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज वेन पार्नेल को आरसीबी ने शामिल किया अपनी टीम में

मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मुकाबले में जब रीस टॉपली को चोट लग गई तब उसके बाद उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर हाल ही में आरसीबी ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वेन पार्नेल (Wayne Parnell) को शामिल किया है। वेन पार्नेल दक्षिण अफ्रीका के लिए हाल ही में समाप्त हुए टी-20 लीग में शानदार प्रदर्शन करने में सफल हुए थे और उनके इस प्रतिभा को देखते हुए आरसीबी ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है और इस बात की जानकारी दी है कि वह रिप्लेसमेंट के तौर पर रीस टॉपली की जगह लेते नजर आएंगे। हर किसी को उम्मीद है कि वेन पार्नेल (Wayne Parnell) ठीक उसी तरीके का प्रदर्शन आरसीबी के लिए करेंगे जैसा वह दक्षिण अफ्रीका के लिए करते हैं।

Exit mobile version