Shreyas Iyer: आईपीएल 2025 का 27वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। जिस मैच में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है। हैदराबाद के खिलाफ मिली हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का बयान सामने आया है, तो आइए जानते है हार के बाद क्या क्या बोले अय्यर….
हार के बाद Shreyas Iyer ने कही ये बात
हैदराबाद के खिलाफ 8 विकेट से मिली करारी हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा है कि, “मुझे लगता है कि ईमानदारी से कहूं तो यह एक शानदार स्कोर था। मुझे अभी भी हंसी आ रही है कि उन्होंने (SRH) 2 ओवर शेष रहते हुए इसे हासिल कर लिया। हम कुछ कैच ले सकते थे, लेकिन वह (अभिषेक) भाग्यशाली थे। वह असाधारण थे।”
यह भी पढ़े: “हम कोशिश कर रहे थे…”गुजरात टाइटंस को रौंदने के बाद ऋषभ पंत ने जाहिर की खुशी, गेंदबाजों की तारीफ
गेंदबाजों को लेकर कही ये बात
श्रेयस (Shreyas Iyer) ने आगे कहा कि, “संक्षेप में कहें तो हमने अपनी उम्मीदों के मुताबिक गेंदबाजी नहीं की, हमें ड्रॉइंग बोर्ड पर जाकर सुधार करना होगा। ओपनिंग पार्टनरशिप (अभिषेक और हेड के बीच) शानदार थी, उन्होंने हमें बहुत ज़्यादा मौके नहीं दिए। ओवर रोटेशन हमारी तरफ़ से बेहतर हो सकता था।”
“फर्ग्यूसन आपको विकेट दिला सकते हैं, लेकिन ऐसा (चोट लगना) होता रहता है, यह खेल का एक हिस्सा है। ये हमारे लिए आगे बढ़ने के लिए सीखने वाली बातें हैं। हालांकि दूसरे गेंदबाज़ भी ऐसा ही कर सकते थे। मैंने और वढेरा ने सोचा कि 230 एक अच्छा स्कोर था, लेकिन मुझे लगता है कि ओस ने हमारे लिए (दूसरी पारी के दौरान) मुश्किल बना दिया। जिस तरह से उन्होंने (SRH के सलामी बल्लेबाज़ों ने) बल्लेबाजी की वह बेहतरीन थी, यह (अभिषेक की पारी) मैंने अब तक देखी गई सबसे अच्छी पारियों में से एक थी।”
यह भी पढ़ें: ,6,6,4,4,4…….30 वर्षीय बल्लेबाज ने SRH के गेंदबाजों का बनाया भूत 227 के स्ट्राइक रेट से कूट डाले 82 रन