Posted inक्रिकेट

‘हमने जानबूझकर…’, KKR को हराने के बाद ऋषभ पंत ने खोला जीत का राज, जानिए क्या कहा

'हमने जानबूझकर...', Kkr को हराने के बाद ऋषभ पंत ने खोला जीत का राज, जानिए क्या कहा

Rishabh Pant: आईपीएल 2025 का 21वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच ईडन गार्डन्स में खेला गया। इस मैच में  एलएसजी ने रोमांच की सारी हदें पार करते हुए केकेआर पर 4 रन से जीत हासिल कर ली है। इस मैच में लखनऊ के बल्लेबाजों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। हालांकि एक समय पर लग रहा था कि यह मैच केकेआर जीत सकती है। लेकिन आखिर में लखनऊ ने 4 रन से बाजी मार ली। इस जीत के बाद एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने जीत की खास रणनीति बताई है। तो आइए जानते हैं क्या बोले पंत….

Rishabh Pant ने खोले जीत के राज

Rishabh Pant

कोलकाता नाइट राइडर्स को उन्हीं के घर में 4 रन से हराने के। बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा कि,“मुझे लगता है कि जब हमने बल्लेबाजी की तो हमें नहीं लगा कि यह इतना करीब पहुंच जाएगा, लेकिन पावरप्ले के बाद हमें लगा। पहले टाइमआउट के बाद हम गेंदबाजों के पास गए और उन्हें योजनाओं पर टिके रहने, बहुत ज़्यादा चीज़ें आज़माने और बुनियादी बातों को सही करने के लिए कहा।”

मैच की रफ्तार को लेकर ऋषभ पंत ने कहा, “हमने जानबूझकर गेम को थोड़ा स्लो किया। जब मैच तेजी से चल रहा हो, तो कभी-कभी जरूरी होता है रफ्तार पर कंट्रोल करना। यह बहुत ही सचेत था (खेल को धीमा करने के लिए), जब खेल उस गति से नीचे जा रहा हो तो आपको कुछ करने की ज़रूरत होती है, यह कभी-कभी काम करता है और कभी-कभी काम नहीं करता। (अब्दुल समद को नंबर 4 पर प्रमोट करने पर) हम दाएं-बाएं संयोजन को जारी रखना चाहते थे। बैक अब ठीक है।”

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…गेंदबाज से बल्लेबाज बने उमेश यादव का तूफान, 9वें नंबर खेलते हुए लगा डाला 128 रन का शतक

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

Rishabh Pant

इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मिचेल मार्श और निकोलस पूरन की तूफानी पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 238 रन का स्कोर बनाया। जवाब में केकेआर की टीम निर्धारित ओवर में सात विकेट पर 234 रन ही बना सकी। और इस तरह एलएसजी ने 4 रन से मैच अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ें: मार्श-पूरन के तूफान से लखनऊ ने जीता मैच, KKR को उन्हीं के घर में 4 रन से दी मात

Exit mobile version