Ajinkya Rahane: आईपीएल 2025 का 39वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और केकेआर के बीच खेला गया। जिसमें गुजरात टाइटंस ने 39 रन से बड़ी जीत हासिल कर ली है। केकेआर के गढ़ ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में जीटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 198 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में केकेआर सिर्फ 159 रन ही बना सकी। इस हार के बाद केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की प्रतिक्रिया सामने आई है। तो आइए जानते हैं क्या बोले रहाणे….
Ajinkya Rahane ने कही ये बात
गुजरात टाइटंस से 39 रन से मिली हार के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में आए कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) काफी गुस्से में दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि ”मुझे लगा कि 199 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है, हमने गेंद के साथ खेल में बहुत अच्छी वापसी की। आप अच्छी ओपनिंग की उम्मीद करते हैं, लेकिन हम पूरे टूर्नामेंट में इसी से जूझ रहे हैं। लेकिन हमें जल्द से जल्द सीखने की जरूरत है। पिच थोड़ी धीमी थी, लेकिन जब हम गेंदबाजी कर रहे थे तो हमें लगा कि 210 या 200 से कम का स्कोर अच्छा रहेगा। हमें बेहतर बल्लेबाजी करने की जरूरत है, खासकर बीच के ओवरों में।”
यह भी पढ़ें: 4,4,4,4,6… 36 साल के बूढ़े ने मचाया बवाल, अकेले अपने कंधों पर उठाया पूरी टीम का भार
बेहतर बल्लेबाजी करने की जरूरत
मैच हारने के बाद अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने उन गलतियों पर भी चर्चा की, जिसके कारण यह टीम इस सीजन लगातार जुझ रही है। दरअसल, केकेआर का मध्य क्रम खेमा लगातार संघर्ष कर रहा है, जिसके कारण कप्तान अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी पर अतिरिक्त दबाव पिछले कुछ मैचों में साफ देखा गया था। इसपर बात करते हुए रहाणे ने कहा कि ”हमें बेहतर बल्लेबाजी करने की जरूरत है, खासकर बीच के ओवरों में। हमें बेहतर ओपनिंग की जरूरत है, हमारे गेंदबाजों से कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए। हर मैच में वे बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। हां, फील्डिंग हमारे नियंत्रण में है, अगर आप 15-20 रन बचा सकते हैं तो यह हमेशा बेहतर होता है। अंगकृष रघुवंशी को अच्छी बल्लेबाज़ी करते हुए देखना अच्छा लगा। आज ऐसी स्थिति थी कि हम अन्य बल्लेबाजों को आगे बढ़ाना चाहते थे।”
यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4,4…..शुभमन गिल का भौकाल, 10 चौके 3 छक्के की मदद से कूट डाले 90 रन