Posted inक्रिकेट

Weather Reports: कड़ाके की ठंड से सहमा दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत, इन शहरों में बारिश के साथ ओला पड़ने के आसार

Weather Reports

Weather Reports: पूरा भारत इन दिनों कड़ाके की ठंड और कोहरे की दोहरी मार झेल रहा है। लेकिन इसका ज्यादातर असर देश के उत्तर भारत में देखने को मिल रहा है। जिनमें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार और पंजाब जैसे कई राज्य शामिल हैं। इसी कड़ी में आज यानी शनिवार सुबह दिल्ली में हो रही बारिश और तेज हवाओं के कारण तापमान (Weather Reports) में गिरावट आई है। जिससे आने वाले दिनों में ठंड के और बढ़ने के आसार दिख रहे हैं।

इन क्षेत्रों में 25 जनवरी तक बारिश के आसार

बता दें कि राजधानी दिल्ली के लोग पहले से ही कोहरे और ठंड से परेशान थे। इस बीच आज सुबह से हो रही बारिश ने आम जन जीवन  को और अस्त-व्यस्त कर दिया है। इतना ही नहीं मौसम विभाग (Weather Reports) द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्वी भारत में 24 जनवरी तक और उत्तर-पूर्वी भारत में 25 जनवरी तक बारिश होने के आसार है।

मौसम विभाग ने देर रात जारी किया पूर्वानुमान

आपको बता दें कि मौसम विभाग (Weather Reports) द्वारा बीते दिन यानी शुक्रवार देर रात ही अपडेट जारी किया था। जिसके अनुसार शनिवार को आसमान में बादल छाए रहने के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने व बारिश की संभावना जताई गई थी। विभाग के अनुसार आज अधिकतम तापमान 16 व न्यूनतम तापमान (Weather) 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान है।

यहां जानिए आपके शहर में आज कितना रह सकता है तापमान

दिल्ली समेत इन राज्यों में हो सकती है बारिश

आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली में भी आंधी आने की आशंका है जबकि उत्तराखंड, यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़ में आज और कल दोनों दिन तेज गरज के साथ छीटें और आंधी की आशंका व्यक्त की गई है।

इन इलाकों में बारिश और बर्फबारी की आशंका

वहीं IMD की मानें तो बारिश खत्म होने के बाद तापमान (Weather) में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी और यह लुढ़ककर सात डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। जानकारी के मुताबिक पहाड़ी क्षेत्रों समेत हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भी 24 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी की आशंका है।

उत्तर प्रदेश-बिहार में दिन के समय रहता है इतना तापमान

अगर बात करें उत्तर प्रदेश और बिहार में दिन के समय में तापमान (Weather) की तो यहां 12-13 डिग्री सेल्सियस के आस-पास का तापमान दर्ज किया गया है। जबकि, दक्षिणी भारत में बारिश या वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का कोई असर नजर नहीं आया। झारखंड में भी पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। वहीं इस बीच मौसम विभाग ने बताया था आज यानी 22 जनवरी को रांची और आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है। जबाकि 25 और 26 की सुबह कोहरा छाया रहेगा।

Exit mobile version