Posted inक्रिकेट

W,W,W,W,W.. 18 रन में पूरी टीम ढेर, वेस्टइंडीज ने वनडे क्रिकेट को किया शर्मसार, शुरुआत में ही गिर गए 5 विकेट

West-Indies-Got-Out-On-18-Runs-In-Odi-Cricket

ODI Cricket : वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) में ऐसा शर्मनाक नजारा शायद ही कभी देखा गया होगा! वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम मैदान पर उतरी और महज़ 18 रन बनाकर पूरी तरह ढेर हो गई। न कोई टिक पाया, न कोई संभाल पाया, शुरुआत में ही 5 विकेट गिर गए और पूरा स्कोरकार्ड ‘W’ से भर गया। ऐसा लगा मानो विपक्षी टीम बॉलिंग नहीं, कहर बरपा रही हो। फैंस हैरान हैं कि आखिर वेस्टइंडीज जैसे बड़े नाम के साथ ऐसा कैसे हो गया?

वेस्टइंडीज के नाम दर्ज हुआ ODI Cricket का शर्मनाक रिकॉर्ड

दरअसल ये चौंकाने वाला नज़ारा हुआ था 17 अक्टूबर 2007 को, जब वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) टूर्नामेंट केएफसी कप में वेस्टइंडीज अंडर-19 टीम का सामना बारबाडोस से हुआ। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज की युवा टीम सिर्फ 14.3 ओवर में 18 रन पर सिमट गई।

महज़ 2 रन पर टीम के 5 विकेट गिर गए और वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) का सबसे शर्मनाक मंजर देखने को मिला। लगातार विकेट गिरते गए और पूरी पारी सिर्फ 18 रन पर ढह गई। इस प्रदर्शन ने वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज कर दिया।

यह भी पढ़ें-IPL 2025 होगा भारत से बाहर? इस देश ने BCCI को दिया मेगा ऑफर, बदल सकता है टूर्नामेंट का ठिकाना

7 खिलाड़ी ज़ीरो पर आउट, ब्रूक्स के नाम सबसे ज़्यादा रन

इस वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) में वेस्टइंडीज अंडर-19 की तरफ से शमर ब्रूक्स ने सबसे ज़्यादा 7 रन बनाए। बाक़ी बल्लेबाज या तो खाता नहीं खोल सके या बेहद कम रन बनाकर पवेलियन लौट गए। टीम के सात बल्लेबाज तो बिना खाता खोले ही आउट हो गए।

बारबाडोस ने 6वें ओवर में जीत लिया मैच

वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) के इस सबसे छोटे लक्ष्य को बारबाडोस ने 5.5 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर 22 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। गेंदबाज़ पेट्रो कॉलिंस इस जीत के हीरो रहे, जिन्होंने 7.3 ओवर में 7 विकेट चटकाए और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने।

इस मैच में बल्लेबाज़ इतनी बुरी तरह फ्लॉप रहे कि फैंस आज तक उस दिन की हर नाकामयाबी याद रखते हैं। ना कोई बल्लेबाज़ टिक पाया, ना ही रन बनाने की कोई ठोस कोशिश नज़र आई। पूरी पारी जैसे सिर्फ विकेट देने के लिए ही मैदान पर उतरी हो।

मैच में ना कोई साझेदारी बनी, ना ही कोई लड़ने वाला जज़्बा दिखा। भले ही यह मुकाबला अंडर-19 लेवल पर था, लेकिन प्रदर्शन ने सीनियर टीम की भी किरकिरी कर दी। वेस्टइंडीज से  जुड़ा यह स्कोर वनडे क्रिकेट (ODI Cricket)  इतिहास में एक शर्मनाक रिकॉर्ड बन गया।

यह भी पढ़ें-‘हमने भारत को हरा दिया’ पाक पीएम शाहबाज शरीफ की नहीं निकली हेकड़ी, आवाम को खुश करने के लिए दिया बड़बोला बयान

Exit mobile version