Posted inक्रिकेट

छक्का जड़ने की वजह से वर्ल्ड कप से बाहर हुई वेस्टइंडीज़, मामला जान दंग रह जाएँगे आप

West-Indies-Out-Of-Womens-World-Cup-2025

West Indies : वेस्टइंडीज़ (West Indies) क्रिकेट के फैंस के लिए बड़ी बुरी खबर है। टीम वर्ल्ड कप 2025 से बाहर हो चुकी है, और वो भी मैच जीतने के बावजूद। यकीन मानिए, एक छक्के ने वेस्टइंडीज़ का वर्ल्ड कप खेलने का सपना तोड़ दिया। जी हां, अगर उस वक्त छक्के की जगह चौका लगता, तो कहानी कुछ और होती। क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा मामला देखने को मिला, जहां जीतने के बाद भी एक टीम वर्ल्ड कप की रेस से बाहर हो गई। मामला जानकर आप भी दंग रह जाएंगे कि एक छक्का टीम पर कितना भारी पड़ सकता है।

क्वालिफायर में हुआ हैरान करने वाला ड्रामा

दरअसल, यहां बात हो रही है, वेस्टइंडीज़ (West Indies) महिला क्रिकेट टीम की, पाकिस्तान में खेले जा रहे वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स के अपने आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज़ ने थाईलैंड को छह विकेट से हरा दिया। हालांकि टीम इस जीत के बावजूद वर्ल्डकप से बाहर हो गई। टीम को 10 ओवर में 167 रन बनाने थे ताकि नेट रन रेट के हिसाब से वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर सके।

यह भी पढ़ें-‘वे खेल में आगे……’,दिल्ली कैपिटल्स को रौंदने के बाद खुश नजर आए शुभमन गिल, इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय

West Indies के लिए बस एक चौके से बन सकती थी बात

West Indies ने 10.5 ओवर में 168 रन बना लिए और मैच जीत लिया, लेकिन क्वालिफिकेशन हाथ से फिसल गया। दिलचस्प बात ये रही कि अगर 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्के की जगह चौका लगता, और फिर अगली गेंद पर छक्का लगता तो टीम क्वालीफाई कर सकती थी।

क्रिकेट इतिहास में दर्ज हुआ अनोखा किस्सा

इस वाकये के बाद सोशल मीडिया पर वेस्टइंडीज़ (West Indies) के फैसले और किस्मत की खूब चर्चा हो रही है। फैंस और दिग्गज तक हैरान हैं कि कभी-कभी जीत भी हार जैसी साबित हो जाती है। क्रिकेट इतिहास में ये किस्सा मिसाल बनकर दर्ज हो गया।

मैच के बाद वेस्टइंडीज़ (West Indies)  फैंस सोशल मीडिया पर जमकर अपनी नाराज़गी जाहिर कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि इतनी बारीकी से रन रेट का खेल समझना ज़रूरी था। एक छोटी सी चूक ने टीम का वर्ल्ड कप का सपना तोड़ दिया।

इस मुकाबले ने एक बार फिर दिखा दिया कि क्रिकेट में हर रन और हर गेंद का कितना बड़ा महत्व होता है। नेट रन रेट के फेर में टीम भले मैच जीत जाए, लेकिन टूर्नामेंट से बाहर भी हो सकती है। West Indies की ये हार अब क्रिकेट इतिहास की सबसे अनोखी कहानियों में गिनी जाएगी।

यह भी पढ़ें-IPL में बने ये 5 अटूट रिकॉर्ड, अब तक नहीं कोई पाया तोड़

Exit mobile version