Posted inक्रिकेट

वेस्टइंडीज की खुली किस्मत, अभी भी वर्ल्ड कप 2023 में कर सकती क्वॉलिफाई, पाकिस्तान बना सहारा  

West Indies Still Can Qualify In World Cup 2023 Because Of Pakistan Team

West Indies: वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी इस साल भारत के हाथ में है. अक्टूबर-नवंबर में इस आईसीसी इवेंट का आगाज होगा. जिसे लेकर अभी से ही काफी चर्चा हो रही है. इस टूर्नामेंट के क्वालीफायर मुकाबले से वेस्टइंडीज अपने खराब प्रदर्शन के चलते बाहर हो गई है. पिछले 40 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब वेस्टइंडीज (West Indies) इस वनडे विश्व कप से बाहर हुई है. लगातार दो बार इस ट्रॉफी को जीतने वाली इस टीम के लिए ये किसी बड़े दुर्भाग्य से कम नहीं है. लेकिन, पाकिस्तान टीम के एक फैसले से इस टीम की एंट्री विश्व कप में हो सकती है. क्या है इससे जुड़ी पूरी गणित आइये जानते हैं.

पाकिस्तान पर टिकी है वेस्टइंडीज की टीम

दरअसल क्वालीफायर के सुपर सिक्स में कैरेबियाई टीम को स्कॉटलैंड जैसी छोटी टीम ने शर्मनाक हार थमाई थी और इसी के साथ ही वेस्टइंडीज टीम का सफर इस टूर्नामेंट से खत्म हो गया था. हालांकि इस इवेंट में अभी भी इस टीम को अपने बचे हुए 2 मैच खेलने हैं. लेकिन इससे नतीजे का कोई परिणाम नहीं बदलने वाला है. इस क्वॉलिफायर में श्रीलंका पहली टीम है जिसने ताबड़तोड़ प्रदर्शन से विश्व कप का टिकट कटा लिया है. वहीं जिम्बाब्वे भी सुपर सिक्स में लगातार 2 शिकस्त के बाद बाहर हो गई है. जबकि जीत के साथ ही स्कॉटलैंड ने अब वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है.

वहीं वेस्टइंडीज (West Indies) टीम की बात करें तो विश्व कप से भले ही शाई होप की कप्तानी वाली टीम बाहर हो गई है. लेकिन, अभी भी एक उम्मीद की किरण नजर आ रही है. क्योंकि अब तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप को लेकर अपनी किसी भी तरह को फैसले का स्पष्टीकरण नहीं दिया है. बोर्ड ओर से देश के प्रधानमंत्री को भारत में जाकर टूर्नामेंट खेलने के लिए एक पत्र लिखा गया है. पीसीबी को अब तक सरकार के जवाब का इंतजार है.

इस तरह क्वॉलिफाई कर सकती है विंडीज टीम

वेस्टइंडीज की उम्मीदें अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप 2023 खेलने और ना खेलने पर टिकी हैं. जी हां यदि पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने से मना कर देती है तो फिर क्वालीफायर की तीसरी टीम को खेलने के लिए मौका दिया जाएगा. हालांकि वेस्टइंडीज टीम के लिए ये इतना आसान नहीं होगा.

अगर कैरेबियाई टीम को विश्व कप खेलने की अपनी अंतिम उम्मीद को बरकरार रखना है तो उसे क्वालीफायर के सुपर सिक्स में बचे अपने अंतिम दोनों मैचों में जीत हासिल करनी होगी. अभी तक श्रीलंका और जिम्बाब्वे की टीम पहले और दूसरे पायदान पर है. वेस्टइंडीज (West Indies) को ओमान और श्रीलंका से प्रतिस्पर्धा करना होगा. इन दोनों मैचों को जीतने के लिए टीम को बेहतर रन रेट की जरूरत होगी और तीसरे नंबर पर टूर्नामेंट खत्म कर करना होगा.

Exit mobile version