Posted inक्रिकेट

शिवम दुबे-शॉ की चमकी किस्मत, प्रियांक पांचाल बने कप्तान, 15 सदस्यीय टीम में सरफराज-राहुल त्रिपाठी को मिला बड़ा मौका

शिवम दुबे-शॉ की चमकी किस्मत, प्रियांक पांचाल बने कप्तान, 15 सदस्यीय टीम में सरफराज-राहुल त्रिपाठी को मिला बड़ा मौका

Shivam Dube: भारतीय क्रिकेटर प्रियांक पांचाल को अचानक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. 33 साल के हो चुके इस खिलाड़ी को 15 सदस्यीय टीम का कप्तान बनाया गया है. वहीं शिवम दुबे (Shivam Dube) की भी किस्मत ने छलांग मारी है. लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को चैंपियन बनाने वाले इस स्टार ऑलराउंडर की फिर से अग्निपरीक्षा शुरू होने वाली है. क्या है इससे जुड़ी पूरी खबर आइये जानते हैं.

शिवम दुबे की अचानक चमकी किस्मत, तो प्रियांक पांचाल बने कप्तान

Shivam Dube Priyank Panchal
Shivam Dube

दरअसल सीएसके के लिए 16वें सीजन में बल्ले से धमाल मचाने वाले शिवम दुबे (Shivam Dube) को देवधर ट्रॉफी के लिए वेस्ट जोन की टीम में चुना गया है. उनके अलावा और भी कई बड़े स्टार खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया गया है. जिसमें पृथ्वी शॉ जैसे बड़े नाम भी हैं. जबकि इस टीम की कप्तानी कप्तानी प्रियांक पांचाल को सौंपी गई है.

भारत और मुंबई के ऑलराउंडर शिवम दुबे को 24 जुलाई से शुरू हो रहे देवधर ट्रॉफी वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए सोमवार को वेस्ट जोन की 15 सदस्यीय टीम में चुना गया है. वहीं तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को स्टैंडबाई खिलाड़ियों में जगह मिली है. गौरतलब है कि आखिरी बार देवधर ट्रॉफी का आयोजन साल 2019-20 में हुआ था और कोविड-19 की वजह से इस पर रोक लगा दी गई थी. जिसे लेकर काफी मनमुटाव भी देखने को मिले थे.

ऐसा रहा है शिवम दुबे का आईपीएल 2023 सीजन

Shivam Dube-1
Shivam Dube

हालांकि एक बार फिर घरेलू क्रिकेट के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी आई है और यह इंटर जोन 50 ओवर का टूर्नामेंट इस साल पुड्डुचेरी में आयोजित हो रहा है. जो 24 जुलाई से शुरू होगा और 3 अगस्त तक खेला जाएगा. बात करें चेन्नई के विस्फोटक बल्लेबाज शिवम दुबे की तो उन्होंने आईपीएल 2023 के पिछले सीजन में 16 मैच में 158.33 के स्ट्राइक रेट से कुल 418 रन बनाए थे.

पृथ्वी शॉ के साथ सरफराज और राहुल त्रिपाठी को भी मिला मौका

Shivam Dube

शिवम दुबे (Shivam Dube) के अलावा 15 सदस्यीय टीम में पृथ्वी शॉ को भी शामिल किया गया है. देवधर ट्रॉफी के खत्म होते ही उन्हें काउंटी क्रिकेट के लिए भी रवाना होना है. इस काउंटी में उन्हें नार्थम्पटनशर की ओर से खेलने का प्रस्ताव मिला है. इसके अलावा वेस्ट जोन की कप्तानी करने वाले प्रियांक पांचाल की टीम में सरफराज खान और राहुल त्रिपाठी जैसे खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है.

वहीं बीते सीजन सीएसके के लिए 16 मैच में 21 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे तुषार देशपांडे को स्टैंडबाई खिलाड़ियों में जगह मिली है. आपको बता दें कि वेस्ट जोन अपने इस टूर्नामेंट का आगाज नॉर्थईस्ट जोन के खिलाफ करेगी.

ऐसी है वेस्टजोन की टीम

15 सदस्यीय टीम: प्रियांक पांचाल (कप्तान), पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, हार्विक देसाई, हेत पटेल, सरफराज खान, अंकित बावने, समर्थ व्यास, शिवम दुबे, अतीत सेठ, पार्थ भुट, शम्स मुलानी, अर्जन नागवासवाला, चिंतन गजा, राजवर्धन हंगरेकर.

स्टैंडबाई खिलाड़ी: चेतन सकारिया, तुषार देशपांडे, युवराज डोडिया, अबु काजी, कथन पटेल.

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को दूसरे टी20 में 8 विकेटों से रौंदा, 118 रनों पर समेट 18 ओवर में ही मैच किया खत्म, सीरीज पर भी किया अपना कब्जा

Exit mobile version