Posted inक्रिकेट

वेस्टइंडीज के 5 ‘अय्याश’ खिलाड़ी, एक ने तो 650 से ज्यादा लड़कियों के साथ बिताई रातें 

Westindies-Cricket-Team-5-Ayyash-Players-Of-West-Indie-One-Spent-Nights-With-More- Than-650-Girls

01.) क्रिस गेल

Chris Gayle

इस लिस्ट में पहला नाम आता है वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (WestIndies Cricket Team) के धाकड़ सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) का। क्रिस गेल को भला इस दुनिया में कौनसा क्रिकेट फैन नहीं जानता होगा। अपनी तूफानी बल्लेबाजी से गेंदबाजों का भर्ता बनाने वाले क्रिस गेल (Chris Gayle) जब मैदान से दूर जाते हैं तो वह भी खूब जमकर पार्टी करना पसंद करते हैं। वेस्टइंडीज के ओपनर क्रिस गेल अपने खेल के साथ-साथ बेहद ही ज्यादा रंगीन मिजाजी के लिए भी बेहद प्रसिद्ध हैं। उन्हें अक्सर क्लबों में पार्टी करते हुए शराब, सिगरेट तथा लड़कियों के साथ देखा जाता है।

 

इसे भी पढ़ें:- ‘प्यार करती हूं..’ इस मशहूर सिंगर के भाई को डेट कर रही है स्मृति मंधाना, जन्मदिन के दिन किया रिश्ते का खुलासा 

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए चुनी गई टीम इंडिया की प्लेइंग-XI, 150 kmph स्पीड वाले गेंदबाज का डेब्यू पक्का

Exit mobile version