Team India: भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे कंगारू टीम के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, ऑस्ट्रेलिया टूर से वापस आने के बाद भारत को कई देशों की टीम के साथ टी20 सीरीज खेलनी है, उन्हीं में से एक है वेस्टइंडीज की टीम। आपको बता दें, आने वाले समय में भारत को वेस्टइंडीज की मेजबानी करनी है।
इस दौरे में दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसके लिए भारतीय टीम (Team India) ने अपनी तैयारी अभी से ही शुरू कर दी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने भारत की 16 सदस्यीय टीम इंडिया लगभग फाइनल कर ली है।
वेस्टइंडीज से 5 टी20 मैचों के लिए Team India हुई फाइनल
आपको बता दें, भारतीय क्रिकेट टीम अगले साल सितंबर-अक्टूबर 2026 में वेस्टइंडीज की मेजबानी करने जा रही है। इस दौरे में कुल 8 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल शामिल है। इस दौरे को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि चयनकर्ता वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) में अनुभव, युवा जोश और हरफनमौला खिलाड़ियों का ऐसा संतुलन बनाएंगे जो भविष्य की योजनाओं का आधार बनेगा।
यह भी पढ़ें: कौन हैं दिल्ली पुलिस की सोनिका यादव? 7 महीने की प्रेग्नेंसी में 145 किलो वजन उठाकर जीता मेडल
सूर्यकुमार यादव करेंगे कप्तानी
वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी 5 मैचों की टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करते नजर आ सकते है, सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है, भारत ने उन्हीं की कप्तानी में एशिया कप 2025 का खिताब जीता था, ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका कप्तान बने रहना लगभग तय माना जा रहा है। इसके अलावा बोर्ड कई ऐसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर सकता है, जिन्होंने घरेलू और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। कोच गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में टीम को आक्रामक क्रिकेट खेलने की दिशा में तैयार किया जा रहा है।
इन खिलाड़ियों को मौका
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। जबकि हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को भी टीम में जगह मिल सकती है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप की जोड़ी पावरप्ले और डेथ ओवर्स में घातक साबित हो सकती है, वहीं स्पिन विभाग में रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, और कुलदीप यादव की तिकड़ी विरोधियों पर भारी पड़ सकती है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ Team India की संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, जीतेश शर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा,
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत की स्क्वाड कुछ ऐसी हो सकती है। हालांकि इस श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: तिलक, संजू (विकेटकीपर), शिवम, हर्षित राणा…..,कैनबरा में होने वाले पहले टी20 के लिए चुनी गई भारत की प्लेइंग इलेवन
