Ayush Mhatre : आईपीएल 2025 (IPL) के 38वें मैच में एक बार फिर मुंबई-चेन्नई की टीमें वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने आई। लेकिन मुंबई ने चेन्नई को मुंह की चटाई। इस मैच में चेन्नई ने अपनी टीम के एक होनहार खिलाड़ी आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) को डेब्यू कराया है। उनकी बल्लेबाजी और फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो उनकी काबिलियत उनके आंकड़ों में ही झलकती है। लेकिन इस बीच आयुष की सैलरी को लेकर चर्चा होने लगी।
कितनी है Ayush Mhatre की सैलरी?
बता दें कि रुतुराज गायकवाड़ के चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) को चेन्नई सुपर किंग्स ने टीम में शामिल किया था। सीएसके ने उन्हें 30 लाख रुपये में साइन किया था। हालांकि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के दौरान किसी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा। लिहाजा, इस टूर्नामेंट में आयुष 30 लाख सैलरी पर खेल रहे हैं।
आयुष म्हात्रे का जन्म 16 जुलाई 2007 को आर्थिक राजधानी मुंबई में हुआ था। उनकी मौजूदा उम्र 17 साल 278 दिन है। युवा म्हात्रे (Ayush Mhatre) दाएं हाथ से बल्लेबाजी और दाएं हाथ से ऑफब्रेक गेंदबाजी करते हैं।
IPL के डेब्यू मैच में ही खेली ताबड़तोड़ पारी
आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) ने पहले ही आईपीएल मैच में 15 गेंदों पर 32 रन बनाकर अपनी प्रतिभा से सबको परिचित कराया। विजय हजारे ट्रॉफी में उनके नाम 458 रन और रणजी ट्रॉफी में तीन शतक समेत 471 रन दर्ज हैं। म्हात्रे ने नौ प्रथम श्रेणी मैच और सात लिस्ट ए मैच खेले हैं।
जिसमें आयुष (Ayush Mhatre) ने सभी प्रारूपों में करीब 1,000 रन बनाए हैं। आयुष महान क्रिकेटर एमएस धोनी की कप्तानी में खेल रहे हैं। आयुष ने ईरानी कप 2024-25 में मुंबई के लिए पदार्पण किया।
नाना ने पहचानी प्रतिभा और सिखाए क्रिकेट के गुण
ईरानी कप से ही उन्होंने (Ayush Mhatre) अपने क्रिकेट के सफर की शुरुआत की थी। जब वह महज 6 साल के थे तब आयुष के नाना लक्ष्मीकांत नाइक ने उनकी प्रतिभा को पहचाना। फिर उन्होंने (Ayush Mhatre) उन्हें भारत के महान क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर की अकादमी में दाखिला दिलाया। वेंगसरकर क्रिकेट अकादमी में आयुष ने खुद को संवारा और अच्छा प्रदर्शन किया है।
यह भी पढ़ें : A+ ग्रेड, B या C के भी हकदार नहीं थे ये 5 खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर की वजह से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में मिली जगह