Posted inक्रिकेट

संन्यास के बाद अब क्या करेंगे अमित मिश्रा? क्रिकेट छोड़ने के बाद अब कहां से होगी कमाई? जानें सबकुछ

What Will Amit Mishra Do Now After Retirement?
Amit Mishra

Amit Mishra: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा ने हाल ही में 25 साल लंबे करियर को अलविदा कह दिया। मैदान पर अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को नचाने वाले मिश्रा ने जब संन्यास का ऐलान किया, तो फैन्स के मन में एक ही सवाल उठा कि अब क्रिकेट छोड़ने के बाद वो क्या करेंगे और उनकी आगे की राह कैसी होगी? तो चलिए हम आपको बताते हैं कि मिश्रा अब आगे क्या कर सकते हैं –

क्या करेंगे मिश्रा जी?

Amit Mishra

अमित मिश्रा (Amit Mishra) लंबे समय से भारतीय टीम का हिस्सा तो नहीं थे, लेकिन घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में उनका अनुभव बेमिसाल रहा है। ऐसे खिलाड़ी अक्सर क्रिकेट छोड़ने के बाद कोचिंग, कमेंट्री और क्रिकेट एक्सपर्ट के तौर पर अपना करियर बनाते हैं। मिश्रा भी पहले से ही टीवी स्टूडियोज़ और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर बतौर एक्सपर्ट नजर आते रहे हैं, इसलिए माना जा रहा है कि इस फील्ड में उनका करियर और भी चमकेगा।

क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें

नई पीढ़ी करेंगे तैयार

इसके अलावा मिश्रा जैसे अनुभवी क्रिकेटर को राज्य संघों और क्रिकेट अकादमियों में कोचिंग की जिम्मेदारी भी मिल सकती है। युवा खिलाड़ियों को स्पिन बॉलिंग की बारीकियां सिखाने में उनका रोल अहम रह सकता है। साथ ही, फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट में बतौर मेंटर या स्पिन कंसल्टेंट उनकी डिमांड बनी रहेगी, जिससे उनकी कमाई का नया रास्ता खुलेगा।

यही नहीं, अमित मिश्रा (Amit Mishra) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और फैन्स के साथ लगातार जुड़े रहते हैं। आने वाले समय में ब्रांड एंडोर्समेंट, क्रिकेट शो और अकादमी प्रोजेक्ट्स के जरिए उनकी कमाई के कई स्रोत बन सकते हैं। यानी मैदान पर खेल खत्म जरूर हुआ है, लेकिन क्रिकेट के इर्द-गिर्द उनका सफर अभी लंबे समय तक जारी रहने वाला है।

यह भी पढ़ें: शोक में डूबा खेल जगत, बेहद कम उम्र में दुनिया छोड़ गए ये 2 खिलाड़ी

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version