Ravindra Jadeja : मौजूदा समय में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 टेस्ट मैचों की शृंखला खेली जा रही है। सीसिर्ज के दो मुकाबलों के बाद यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर रुकी हुई है। इस बीच भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पिछले कुछ दिनों से चर्चा का विषय बने हुए है। इस बार चर्चा का विषय उनका क्रिकेट में प्रदर्शन नहीं बल्कि घरेलू विवाद बना हुआ है। दरअसल कुछ दिनों पहले उनके पिता ने रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और उनकी पत्नी रिवाबा पर कई आरोप लगाए थे। जब उन आरोपों पर एक कार्यक्रम के दौरान रिवाबा से सवाल पूछे गए तब रिवाबा पत्रकार पर ही भड़क गई और गुस्से में खरी खोटी सुना दिया।
पत्रकार पर ही भड़क गई रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में खेला जाना है,इस बीच भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) घरेलू विवाद के कारण चर्चा का विषय बने हुए है। दरअसल कुछ दिनों पहले मीडिया से बात करते हुए उनके पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा ने कुछ दिनों पहले ही उन पर कुछ आरोप लगाए थे।
इसी बीच रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) एक कार्यक्रम में पहुंची थी,जहां पर उनसे एक पत्रकार ने रवींद्र जडेजा के पिता द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर सवाल पूछा जिसके बाद रिवाबा पत्रकार पर ही भड़क गई और गुस्से में उन्होंने पत्रकार से कहा की,,“आज हम यहाँ क्यों हैं? अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं।”
यह भी पढ़ें : 8 महीने के अंदर टीम इंडिया को मिली ऐसी सजा, जिसे कभी नहीं भूल पाएगा पूरा हिन्दुस्तान
Ravindra Jadeja के पिता ने लगाए थे यह आरोप
टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के पिता ने हाल ही में दिव्य भास्कर से बातचीत करते हुए की उनके बेटे रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और उनकी रिवाबा उनसे अलग रहते है। उन दोनों की एक-दूसरे से फोन पर बातचीत भी नहीं होती है। रवींद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा (Aniruh Singh Jadeja) ने यह तक कहा था की रवींद्र की शादी के तीन महीने बाद ही विवाद शुरू हो गया था। भारतीय खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के पिता द्वारा लगाए इन आरोपों के बाद जडेजा और उनकी पत्नी की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना की जा रही है। वहीं भारतीय क्रिकेटर ने इन सभी आरोपों का खंडन किया है।
यह भी पढ़ें : रवींद्र जडेजा के पिता का छलका दर्द, भिखारियों से भी बदतर सलूक करता है बेटा, पत्नी रिवाबा को बताया पैसों की लालची