Posted inक्रिकेट

BCCI ने कोचिंग पद से निकाला, तो श्रीलंका टीम में 10 दिन की नौकरी पर लगा कोहली का जिगरी दोस्त

Bcci Removed Him From Coaching Post
BCCI removed him from coaching post

BCCI: श्रीलंका क्रिकेट ने मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर को फील्डिंग कोच नियुक्त करके बड़ा कदम उठाया। श्रीधर श्रीलंकाई क्रिकेटरों के फील्डिंग मानकों को बढ़ाने के लिए 10 दिवसीय फील्डिंग कार्यक्रम का संचालन करेंगे। यह विशेष कार्यक्रम 7 मई से शुरू होगा और इसमें पुरुष और महिला राष्ट्रीय टीमें, उभरती टीमें, प्रीमियर क्लब खिलाड़ी, राष्ट्रीय अंडर-19 टीम और महिला ‘ए’ टीम भी शामिल होंगी।

पूर्व भारतीय फील्डिंग कोच

बीसीसीआई (BCCI) लेवल 3 योग्य कोच, श्रीधर के पास कोचिंग का समृद्ध अनुभव है, उन्होंने 2014 से 2021 तक 300 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के फील्डिंग कोच के रूप में काम किया है. पूर्व भारतीय क्षेत्ररक्षण कोच श्रीलंका की राष्ट्रीय पुरुष टीम के साथ कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे और बाद में अन्य टीमों को प्रशिक्षण देंगे।

Also Read...एक-दूसरे के लिए श्राप साबित हुए साथ में डेब्यू करने वाले ये 2 खिलाड़ी, भरी जवानी में ही टेस्ट करियर हुआ खत्म

कई कामों में शामिल होंगे श्रीधर

यहां वह फील्डिंग अभ्यास, कौशल प्रशिक्षण और खेल की परिस्थितियों को दोहराने के लिए मैच सिनेरियो का संचालन करेंगे। वह श्रीलंका क्रिकेट में अपने 10 दिवसीय कार्यकाल के दौरान राष्ट्रीय, उच्च प्रदर्शन और क्लब कोचों के साथ मिलकर काम करेंगे। इस कदम से श्रीलंकाई क्रिकेट के क्षेत्ररक्षण मानकों में सुधार की उम्मीद है. हाल ही में चमारी अटापट्टू की अगुआई वाली महिला टीम ने कोलंबो में त्रिकोणीय सीरीज के चौथे मैच में भारत को हराया था.

IPL में भी काम कर चुके हैं ये प्लेयर

Former India Fielding Coach R Sridhar

श्रीधर इससे पहले भारतीय अंडर-19 टीम के साथ फील्डिंग कोच और सहायक कोच के तौर पर काम कर चुके हैं। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पंजाब किंग्स (जिसे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के नाम से जाना जाता था) के साथ भी काम किया है।

आर श्रीधर के पास है अनुभव

श्रीलंका क्रिकेट की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि बीसीसीआई लेवल 3 क्वालिफाइड कोच श्रीधर के पास काफी अनुभव है, उन्होंने 2014 से 2021 तक 300 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के फील्डिंग कोच के तौर पर काम किया है. वह श्रीलंका की राष्ट्रीय टीम के साथ कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। इसके बाद वह अन्य खिलाड़ियों के साथ प्रशिक्षण लेंगे। आर श्रीधर ने भले ही भारत के लिए एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला हो। लेकिन उन्होंने 35 प्रथम श्रेणी मैचों में 91 विकेट लिए और 574 रन भी बनाए। वहीं, 15 लिस्ट-ए मैचों में उन्होंने 14 विकेट लिए।

Also Read...‘मुझे ये दर्द कभी नहीं भूलेगा’ – कैंसर से जूझती एक्ट्रेस ICU में 5 दिन तक रही तड़पती……

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version