Posted inक्रिकेट

जब बेटियां बनीं ‘बॉस’, पिता ने गर्व से सीना चौड़ा करके किया सैल्यूट

जब बेटियां बनीं 'बॉस', पिता ने गर्व से सीना चौड़ा करके किया सैल्यूट

हर किसी बच्चे के माता -पिता चाहते है कि मेरे बच्चे पढ़ लिखकर उनका नाम रोशन करे जिससे उन्हें अपने बच्चे पर गर्व महसूस हो। ऐसा कुछ हुआ आंध्र प्रदेश जहा सर्कल इंस्पेक्टर पिता अपनी डीएसपी बिटिया को सैल्यूट करते हुए सोशल मीडिया पर छायी हुई है। अपनी अफसर बेटी की सफलता पर गर्व करते हुए एक पिता की इससे खूबसूरत फोटो नहीं हो सकती। पिता और बेटी की इस प्यारी तस्वीर की लोग काफी तारीफ कर रहे है। तस्वीर को काफी सारे लाइक्स मिल रहे हैं और लोग इसे री-ट्वीट भी कर रहे हैं। पहले भी बहुत ऐसे कहानियां सामने आयी जिसमे पिता अपने बेटे को सलाम ठोकते नजर आ रहे है। बताते है आज आपको ऐसी ही कहानियो के बारे में –

तस्वीर ने जीता सभी का दिल

रविवार को आंध्र प्रदेश पुलिस ने फर्स्ट ड्यूटी मीट की तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में सर्कल इंस्पेक्टर श्याम सुंदर अपनी बेटी जेसी प्रशांती को सलाम कर रहे हैं जो डीएसपी पद पर तैनात हैं। पिता को सलाम करते देख बेटी ने मुस्कुरा कर उनका अभिनंदन किया। तस्वीर को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है और अब तक ढेरों लाइक्स और कमेंट्स मिल चुके हैं।

बेटी के अंडर में किया काम

मध्य प्रदेश के सीधी जिले के मझौली थाने में बतौर डीएसपी तैनात शाबेरा अंसारी कुछ समय के लिए अपने पिता की रहीं। उनके पिता अशरफ अली उसी थाने में बतौर सब इंस्पेक्टर तैनात थे और बेटी को सैल्यूट करते थे। पहले पिता की पोस्टिंग इंदौर के लसूड़िया थाने में थी लेकिन लॉकडाउन से पहले वह अपनी बेटी से मिलने गए तो वहां से निकल नहीं पाए थे। तब तक ऊपर से आदेश आ गया कि जब तक लॉकडाउन नहीं खुलता तब तक बेटी के अंडर में ही काम करें। शाबेरा 2016 में पीएसी की परीक्षा को पास किया था। बतौर ट्रेनी डीएसपी कार्य कर रही हैं।

एसपी बेटे को पिता ने किया सलाम

लखनऊ उत्तर के एसपी अनूप सिंह और पिता इलाके के एक थाने में कॉन्स्टेबल हैं। गोमतीनगर क्षेत्र के थाने विभूतिखंड में पिता जनार्दन सिंह सिपाही के पद पर तैनात हैं। थाना बेटे के नियंत्रण में है इसलिए बेटा पिता का बॉस बन गया। पिता की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने कहा कि जिंदगी भर का सपना पूरा हो गया।

पिता ने बेटी को किया सलाम

तेलंगाना से दो साल पहले एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें एक पुलिस डेप्युटी कमिश्नर अपनी एसपी बेटी को सलाम कर रहे थे। दरअसल तेलंगाना राष्ट्र समिति की रैली का आयोजन था जिसमें तमाम पुलिसकर्मी तैनात थे। जैसे ही आईपीएस सिंधू शर्मा पहुंची तो उनके पिता एआर उमामहेश्वरा शर्मा ने उन्हें सलाम किया। बेटी के प्रति पिता का यह भाव देखकर सभी के चेहरे में मुस्कान आ गई।

पिता थे चपरासी ,बेटी बनी जज

34 वर्षीय अर्चना ने भी अपने पिता को गर्व महसूस कराया जो सोनपुर रेलवे कोर्ट में चपरासी के पद पर थे। साल 2018 में अर्चना कुमारी ने 30वीं बिहार न्यायिक सेवक परीक्षा में सफलता हासिल की थी। पिछले साल नवंबर के आखिरी हफ्ते में घोषित नतीजों में अर्चना को सामान्य श्रेणी में 227वां और ओबीसी कैटेगरी में 10वीं रैंक मिली थी। अर्चना को गांव में लोग जज बिटिया बुलाते हैं।

Exit mobile version