Babar Azam: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी अमेरिका पहुंच चुकी है, जहां उन्हें अपना पहला मैच 6 जून को मेजबान अमेरिका के खिलाफ खेलना है। इस मेगा इंवेंट से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म काफी अच्छी फॉर्म में हैं। उन्होंने हाल ही में आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे पर जमकर रन बनाए।
हाल ही बाबर आज़म (Babar Azam) ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर बातचीत की। इस दौरान एक फैन ने बाबर की अंग्रेजी का मजाक उड़ाने की कोशिश की, जिसका डिविलियर्स ने करार जवाब दिया है।
एबी डिविलियर्स ने किया Babar Azam का बचाव
बाबर आज़म (Babar Azam) समेत कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों की अंग्रेजी काफी कमजोर है, जिसके चलते उन्हें कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। इसी क्रम में जब बाबर आज़म ने एबी डिविलियर्स के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर बातचीत की, तो कुछ फैंस बाबर की अंग्रेजी का मजाक उड़ाते हुए नजर आए। हालांकि, एबी डिविलियर्स ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उनकी बोलती बंद कर दी।
यह भी पढ़ें : 39 साल के दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट से लिया संन्यास, जन्मदिन पर लिखा भावुक नोट, तोड़ा करोड़ों फैंस का दिल
एबी डिविलियर्स ने दिया मुंहतोड़ जवाब
दरअसल, बाबर आज़म (Babar Azam) को अंग्रेजी में बात करता देख एक फैन ने कमेंट लिया कि बाबर आज़म को अंग्रेजी में बात करता देख डिविलियर्स मुश्किल से अपनी हंसी रोक पा रहे हैं। ट्रोलर को इसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए एबी ने लिखा मेरी उर्दू से कहीं बेहतर उनकी अंग्रेजी है। मुझे लगता है कि मेरे हिसाब से जो सबसे ज्यादा मायने रखता है, वो है उनकी शानदार बल्लेबाजी।
बेहतरीन रहा है Babar Azam का करियर
29 साल के बाबर आज़म (Babar Azam) ने 2015 में वनडे प्रारूप के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पाकिस्तान के लिए 52 टेस्ट मैचों में 45.86 की औसत से 3898 रन बनाए हैं। वहीं, 117 वनडे में उनके बल्ले से 5729 रन और 119 टी20 में 4023 रन निकले हैं। बाबर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 31 शतक दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें : गौतम गंभीर का टीम इंडिया का कोच बनना हुआ तय, इस महीने से संभाल सकते हैं कोचिंग पद