जब अजय देवगन पर बुरी तरह भड़क गई थीं काजोल, मारने के लिए निकाल ली थी सैंडल!

जब जब बॉलीवुड के परफेक्ट कपल्स के बारे में बात की जाती है तो इसमें अजय देवगन (Ajay Devgan) और काजोल (Kajol) का नाम जरूर शामिल होता है. आखिर होगा भी क्यों नहीं, इन दोनों की जोड़ी को फैंस पसंद ही इतना करते हैं. बेशक दोनों की शादी को दो दशक से भी ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन इन दोनों की जोड़ी आज भी काफी प्यारी और अट्रेक्टिव लगती है.

शादी के इतने सालों बाद भी दोनों के बीच पहले जैसा ही प्यार आज भी बरकरार है, लेकिन बावजूद इसके इन दोनों के बीच एक बार ऐसा किस्सा हो गया था. जहां काजोल (Kajol) गुस्से में आकर अजय पर सैंडल उठाकर मारने लगीं थीं. ये किस्सा करण जौहर के पॉपुलर शो कॉफी विद करण का है, जहां ये दोनों कपल गेस्ट बनकर पहुंचे थे. आइए इस किस्से की पूरी कहानी जानते हैं.

अजय की किस बात से भड़की थीं Kajol

दरअसल, एक बार जब अजय देवगन (Ajay Devgan) और काजोल (Kajol) साथ में करण जौहर के पॉपुलर शो कॉफी विद करण में पहुंचे थे, तब उस दौरान वहां दोनों ने जमकर मस्ती की थी और साथ ही कई बातों का खुलासे भी किए थे. जब शो में करण ने अजय के साथ रैपिड फायर राउंड खेला, तो इस दौरान करण ने अजय से पूछा, ‘आपके हिसाब से इस जनरेशन में ऐसा कौन-सा एक्टर है, जिसके साथ काजोल की जोड़ी अच्छी लगेगी?’

हमेशा की तरह इस बार भी अजय ने जबरदस्त जवाब देते हुए कहा ‘आपका मतलब है कि काजोल इस जनरेशन के किस एक्टर की मां के रोल में अच्छी लगेंगी’ पति का ये जवाब सुनकर काजोल (Kajol) शो के दौरान ही अजय पर मजाक में गुस्सा करनें लगीं, इसके बाद वह अजय को कुत्ता, कमीना, झूठा बोलते-बोलते अपना हाथ सैंडल की तरफ बढ़ाने लगीं, जिसके बाद करण ने काजोल से कहा कि वो अपशब्दों का इस्तेमाल शो पर नहीं कर सकतीं हैं.

अजय देवगन करते हैं झूठा प्यार

इतना ही नहीं, करण जौहर की इस शो में मस्ती आगे भी जारी रही और जब करन ने अजय से पूछा कि ‘बताइये एक ऐसा झूठ जो हर कोई बॉलीवुड में बोलता है.’ इस पर भी अजय गजब का जवाब देते हुए कहते हैं कि, ‘वो झूठ यह है कि मैं अपनी पत्नी से प्यार करता हूं.’ जिसे सुनने के बाद काजोल (Kajol) फिर उनसे गुस्से में कहती हैं कि ‘घर जाना है कि नहीं’ जिस पर अजय बात घुमाते हुए कहते हैं, ‘ये मैं इंडस्ट्री के बाकी मर्दों की बात कर रहा हूं.’

Why to seek entertainment from Youtube, Facebook, TV etc.. when all the entertainment is in the chattering of our thoughts!