Posted inक्रिकेट

जब फिल्म ‘गदर एक प्रेम कथा’ में काम करने पर कपिल शर्मा को पड़ी थी ‘गाली’, जानिए क्या थी वजह

Kapil Sharma

जब-जब सनी देओल का नाम लिया जाता है हमेशा दिमाग में पहला ख्याल उनकी फिल्म गदर एक प्रेम कथा का ही आता है. पंजाब के अमृतसर में शूट हुई इस फिल्म से सनी और अमीषा पटेल की खास यादें जुड़ी हैं. वहीं इन दोनों के अलावा कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के लिए भी इस फिल्म से जुड़ी एक ऐसी याद छिपी है, जिसे आज भी कपिल याद करने के बाद घबरा जाते हैं.

दरअसल, गदर फिल्म की शूटिंग के दौरान कपिल के साथ एक ऐसा वाकया हुआ था, जहां उन्हें इस फिल्म के डायरेक्टर से गाली तक खानी पड़ गई थी. हालांकि कपिल फिर भी किसी न किसी तरह इस फिल्म की शूटिंग का हिस्सा बन रहे थे. तो आइए जानते हैं कि आखिर क्या है इस फिल्म से जुड़ी कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की यह पूरी कहानी जिसे याद कर वो आज भी डर जाते हैं..

Kapil Sharma ने खूद किया था खुलासा

दरअसल, एक बार कपिल शर्मा(Kapil Sharma) ने अपने टीवी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में इसका जिक्र किया था. जहां कपिल ने बताया था कि..

“मेरे पिता पंजाब पुलिस में थे तो उनकी ड्यूटी भी वहीं पर लगी थी जहां गदर एक प्रेम कथा की शूटिंग हो रही थी. तो उन्होंने मुझसे पूछा कि सनी देओल की फिल्म की शूटिंग चल रही है तुझे आना है? दरअसल वहां लोकल क्लब में किसी ने अफवाह फैला दी कि शूटिंग का हिस्सा बनने का मौका पाइए और सनी देओल से मिलने का मौका मिलेगा, जिसके बारे में हमें बाद में पता चला कि सनी पाजी वहां आए भी नहीं थे, क्योंकि सीन तो कुछ और ही शूट हो रहा था.”

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) आगे बताते हैं कि,

“उस सीन में अमीषा पटेल और अमरीश पुरी थे. मेरे साथ दोस्त भी था, उन्होंने कहा कि जैसे ही एक्शन होगा आपको भागकर ट्रेन पर चढ़ना होगा, अमीषा दो बार कोशिश करने के बाद भी ट्रेन में नहीं चढ़ पाई बाद में हमें पता चला कि अमीषा को तो ट्रेन पर चढ़ना ही नहीं था. मैं ट्रेन के ऊपर दो तीन बार चढ़ गया फिर बाद में मुझे आइडिया आया कि इतनी भीड़ में मेरा सीन नहीं आएगा.”

कपिल ने लास्ट में बताया कि,

“एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मा जीप पर खड़े होकर बता रहे थे, मैंने देखा एक खाली जगह तो मैंने वहां दौड़ने का प्लान बनाया मैं अकेला दूसरी तरफ दौड़ा तो उन्होंने मुझे पकड़ लिया और एक प्यारी सी गाली दी, मैंने उन्हें बताया कि आपने एक्शन बोला है तो मैं भाग रहा हूं उन्होंने मुझे भगा दिया, मैं वापस भीड़ में भागा, फिर मैं दोस्तों को वो सीन दिखाने के लिए सिनेमा ले गया, लेकिन मेरा सीन ही काट दिया गया था.”

Why to seek entertainment from Youtube, Facebook, TV etc.. when all the entertainment is in the chattering of our thoughts!

Exit mobile version