Posted inक्रिकेट

“जैसे ही मैं होटल के कमरे से बाहर निकला…” विराट कोहली ने अहमदाबाद टेस्ट को लेकर किया सनसनीखेज़ खुलासा, बताया आखिरी दिन क्या हुआ

&Quot;जैसे ही मैं होटल के कमरे से बाहर निकला...&Quot; विराट कोहली ने टेस्ट मैच को लेकर किया सनसनीखेज़ खुलासा, बताई अपने 28वें शतक की सच्चाई
"जैसे ही मैं होटल के कमरे से बाहर निकला..." विराट कोहली ने टेस्ट मैच को लेकर किया सनसनीखेज़ खुलासा, बताई अपने 28वें शतक की सच्चाई

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच अहमदाबाद में खेले गए टेस्ट मैच में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार प्रदर्शन किया है। विराट कोहली ने इस मैच में शानदार 186 रनों की पारी खेली तथा तीन सालों का अपना शतकों का सूखा भी खत्म कर दिया। विराट को इस प्रदर्शन के चलते प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। इस मैच के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने कोहली का इंटरव्यू लिया जिसमें विराट ने कई मुद्दों पर चर्चा की।

द्रविड़ ने की कोहली की तारीफ

“जैसे ही मैं होटल के कमरे से बाहर निकला…” विराट कोहली ने टेस्ट मैच को लेकर किया सनसनीखेज़ खुलासा, बताई अपने 28वें शतक की सच्चाई

विराट कोहली (Virat Kohli) जब शतक जड़ते हैं तो हर कोई उनका फैन हो जाता है। ऐसा ही कोच राहुल द्रविड़ के साथ भी हुआ है। राहुल द्रविड़ ने इंटरव्यू की शुरुआत में कहा कि मैंने कई बार आपके शतकों को टेलीविजन पर देखा है, मगर इसे कोच के रुप में अपनी आंखों के सामने देखना बहुत ही खास पल रहा।

कोच की इस बात पर कोहली ने भी मुस्कुराकर उनका अभिवादन किया। इंटरव्यू में कोच राहुल द्रविड़ विराट कोहली (Virat Kohli) से इंग्लैंड में वे किस तरह खेलेंगे इसके बारे में पूंछते हैं। जिसका जवाब विराट भी अनोखे अंदाज में देते हैं। कोहली ने कहा कि,

मैं हर जगह के हिसाब से खुद को बहुत ही बदल लेता हूं तथा जब इंग्लैंड में खेलूंगा तो वहां मेरा अलग रुप दिखेगा तथा अहमदाबाद में अलग।

कोहली ने यह भी कहा कि हर किसी को मैच की कंडीशन के तरीके से खुद को बदल लेना चाहिए।

शतक को लेकर कोहली ने कही ये बातें

“जैसे ही मैं होटल के कमरे से बाहर निकला…” विराट कोहली ने टेस्ट मैच को लेकर किया सनसनीखेज़ खुलासा, बताई अपने 28वें शतक की सच्चाई

आपको बताते चलें कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने शतक को लेकर कहा कि,

“यह कोई रिकॉर्ड के बारे में कभी नहीं था, मुझसे बहुत से लोग पूछते हैं, कि ‘आप इतने शतक कैसे बनाते रहते हो’ और मैं हमेशा उनसे कहता हूं कि शतक एक ऐसी चीज है जो मेरे टारगेट के भीतर ही होता है, जो कि मेरी टीम के लिए जितना हो सके लंबे समय तक बल्लेबाजी करना है।”

इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि,

यदि मैं पूरी ईमानदारी से कहूं तो यह थोड़ा सा मुश्किल भी हो जाता है क्योंकि जैसे ही मैं होटल के कमरे से बाहर निकलता हूँ तो जो भी मुझे मिलते हैं, चाहे वो किसी लिफ्ट में कोई शख्स हो अथवा फिर बस ड्राइवर, हर कोई यह कहता रहता है ‘हमें एक शतक चाहिए’ इसलिए, यह हर वक्त आपके दिमाग में चलता रहता है, मगर यह भी इतने लंबे वक्त तक खेलने की सुंदरता ही है कि ये जटिलताएं सामने आएं तथा आप इन चुनौतियों से पार पाएं।

पूरे इंटरव्यू का वीडियो:-

 

इसे भी पढ़ें:- Video: विराट कोहली ने मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया के इन 2 खिलाड़ियों को दी अपनी जर्सी, दोनों खिलाड़ी हुए जमकर खुश

WTC Final में हुई टीम इंडिया की एंट्री, जानिए कब और कहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगी खिताबी जंग

Exit mobile version