Posted inक्रिकेट

‘घर के शेर बाहर ढेर..’ शाहीन अफरीदी की गेंदबाजी से डरे शुभमन गिल, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

When-Shubman-Gill-Got-Scared-Of-Shaheen-Afridis-Bowling-Memes-Came-On-Social-Media

IND vs PAK: क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाबला यानी भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप 2023 का मैच शुरू हो गया है। हालांकि इस समय बारिश के कारण मैच में रुकावट पैदा हो गई है। लेकिन, इस मुकाबले की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। हालांकि भारतीय टीम के स्टार प्लेयर कहे जाने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill) अभी तक अपना खाता भी नहीं खोल पाए हैं। जिसके कारण से वह सोशल मीडिया पर फैंस के निशाने पर भी आ चुके हैं। लोग शुभमन गिल (Shubman Gill) को बहुत ज्यादा ट्रोल भी कर रहे हैं।

फ्लॉप चल रहे शुभमन गिल

Shubman Gill

आपको बताते चलें कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले जा रहे इस मैच की शुरुआत अपने निर्धारित समय पर ही हुई है। यह मैच श्रीलंका के कैंडी के मैदान में खेला जा रहा है। मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और इस बार टीम इंडिया की ओर से उनके साथ शुभमन गिल (Shubman Gill) ओपनिंग करने उतरे हैं। दोनों ने मिलकर बारिश होने तक 4.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 15 रन बना लिए हैं।

लेकिन इसमें शुभमन गिल (Shubman Gill) का योगदान बिलकुल जीरो रनों का है, तो वहीं रोहित शर्मा ने 11 रन बनाए हैं। इसके अलावा एक रन व्हाइड का तथा तीन रन बाय के हैं। गिल अभी तक 8 बॉल खेलने के बावजूद भी खाता नहीं खोल सके हैं। शुभमन गिल (Shubman Gill) को फैंस भी अब सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं। लोग अपनी भड़ास अलग-अलग तरीके से निकाल रहे हैं। एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया की गिल तो नसीम शाह से आज बहुत ज्यादा डर रहे हैं। जिसके कारण वह उनकी बॉल के बल्ला तक नहीं लगा पा रहे हैं।

मैच में आई बारिश

Rohit Sharma

गौरतलब है कि भारत पाकिस्तान का हाई मीडिया मैच बारिश के कारण रुक चुका है। बारिश होने तक भारतीय टीम (Team India) का स्कोर 15 रन हैं और वो भी बिना किसी नुकसान पर। हालांकि संभावना यह जताई जा रही है की बारिश कुछ समय में रुक गई और मैच फिर से शुरू हो चुका है। लेकिन यदि बारिश नहीं रुकती है तो मैच को रद्द करना पड़ेगा। इसी के साथ ही दोनों टीमों को बराबरी के पॉइंट्स देकर संतुष्ट किया जाएग। लेकिन फैंस की दुआ यही है कि अब मैच में ओर ज्यादा बारिश न आए और उन्हें भारत और पाकिस्तान का यह पूरा मैच देखने को मिले।

फैंस ने सोशल मीडिया पर किया शुभमन गिल को ट्रोल

https://twitter.com/kdatindahouse/status/1697924055297318945?s=20

https://twitter.com/justscribblingg/status/1697923990528909793?s=20

https://twitter.com/highonCric/status/1697923989488755196?s=20

 

इसे भी पढ़ें:-

VIDEO: रिंकू सिंह ने बल्ले से फिर बरपाया कहर, महज इतनी गेंदों में ठोक डाले 42 रन, बल्लेबाजी देख कांप उठे गेंदबाज

संजू सैमसन नहीं बल्कि यह दिग्गज विकेटकीपर करेगा केएल राहुल को एशिया कप में रिप्लेस, लगाता लंबे-लंबे छक्के

Exit mobile version