Steven Smith: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी माने जाने वाले स्टीव स्मिथ जब क्रिज पर बल्लेबाजी करने आते हैं तो उनका नाम सुनकर ही गेंदबाज हक्का-बक्का रह जाता है. आज हम उनकी एक ऐसी ही तूफानी पारी की बात करने जा रहे हैं जो उन्होंने भारत के खिलाफ आईसीसी ओडीआई वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में खेला जहां उन्होंने भारतीय गेंदबाजों का जमकर शिकार किया और एक से बढ़कर एक शॉट खेलते नजर आए.
चाहे स्टीव स्मिथ (Steven Smith) के सामने मोहम्मद शमी हो या फिर कोई और गेंदबाज उन्होंने किसी को भी नहीं बख्शा और अपनी टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेली. नतीजा ये हुआ कि उनकी इस पारी ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने का काम किया.
Steven Smith ने मात्र इतनी गेंदों पर जड़ा शतक
हम स्मिथ (Steven Smith) की जिस तूफानी पारी की बात कर रहे हैं वह उन्होंने साल 2015 में सिडनी के मैदान पर भारत के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल मैच में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान खेला. स्मिथ ने 93 गेंद का सामना करते हुए 105 रन की तूफानी पारी खेली. उन्होंने इस दौरान 11 चौके और दो छक्के लगाए. स्टीव स्मिथ ने 112.90 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की जमकर कुटाई की
जिन्होंने मोहम्मद शमी से लेकर मोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गज और खतरनाक गेंदबाजों को आधे हाथ लिया और खूब बड़े-बड़े शर्ट खेले. जब स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी कर रहे थे तो भारतीय क्रिकेट फैंस की धड़कनें उनके मुंह में आ गई थी, क्योंकि ऐसा लग रहा था कि यह खिलाड़ी अकेले ही अपने टीम को मैच जीत देगा. आरोन फिंच के 81 रन और डेविड वार्नर के 12 रन बनाने के बाद स्टीव स्मिथ (Steven Smith) ने अपनी टीम के लिए ज्यादा समय लेकर यह बड़ा स्कोर खड़ा किया.
भारत से हारते ही स्टीव स्मिथ ने किया संन्यास का ऐलान, सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट
95 रन से जीता ऑस्ट्रेलिया
वनडे वर्ल्ड कप के इस सेमी फाइनल मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और भारत के सामने 7 विकेट के नुकसान पर 328 रन का मजबूत लक्ष्य रखा. इसके जवाब में देखा गया कि भारतीय क्रिकेट टीम 46.95 ओवर में ही 233 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 95 रन से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया.
यहां पर भारत का फाइनल में जाने का सपना ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तोड़ कर रख दिया था, जिसमें स्टिव स्मिथ (Steven Smith) की बहुत अहम भूमिका थी जिन्होंने अपनी टीम के लिए 105 रन की शतकीय पारी खेल कर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता.
Read Also: 42 रनों की बदौलत इस खिलाड़ी का करियर खा गए केएल राहुल, अब कभी नहीं मिलेगा टीम इंडिया में मौका